सैकड़ों भक्तों ने लिया राम भक्ति का आनंद…….
देर रात तक भजनों पर झूमते रहे भक्त..
( 2021) की हुई विदाई,
(2022) का हुआ स्वागत,
(आयोजक)
मनीष श्रीवास्तव (बाबा)
ने भक्तों का माना आभार,
🙏🙏
धर्मेंद्र श्रीवास्तव की धार्मिक रिपोर्ट -:
✍✍
संगत – पंगत सुंदरकांड पाठ और मधुर श्री राम भजनों….
से पूरा वातावरण हुआ भक्ति मय….. आयोजक मनीष श्रीवास्तव (बाबा)
ने माना भक्तों का आभार…..
🙏🙏
नगर के दोनों सुंदरकांड मंडलों ने दी भक्तिमय प्रस्तुति………
प्रसिद्ध भजन गायक, एवं सु मधुर स्वर से , कौरस देने वाले दयालु भक्त सुनील तिवारी के मार्गदर्शन में हुआ दोहो एवं चौपाइयों का गायन,वही पंडित सुधीर चंद्र तिवारी एवं सुदीप तिवारी ने अपने कोरस से भक्तों को किया राम भक्ति से सराबोर……..
इनके सफल नेतृत्व से मंडल रच रहा है, प्रदेश भर में कीर्तिमान…
वही बैंजो वादन की मधुर ध्वनि ने भक्तों को किया राम भक्ति में लीन,गायत्री साधक एवं माता भक्त युवा नव दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष बी.जे. उपाध्याय ने भी अपने भजनों के माध्यम से की संगत,
सैकड़ों राम भक्तों ने अग्नि के अलाव का लिया आनंद..
और लिया मीठे मीठे व्यंजनों का, रसास्वादन के साथ आनंद…
पंगत व्यवस्था का सफल संचालन पूर्व क्रिकेटर कमल चौधरी एवं मित्रों ने किया..
कार्यक्रम में….
क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थान वासुकी धाम से पधारे वासुकी (बा) ने भी, भक्तों को दीया आशीर्वाद…….