मुकेश केवल जी ( अधिवक्ता) के भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी में जिला मंत्री नियुक्त होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर…….
मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल
जिला ब्यूरो चीफ जिला धार
धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट-:संपूर्ण धार जिले में सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक एवं अन्य समसामयिक गतिविधियों में रुझान रखने वाले क्षेत्र के युवा मुकेश पाटीदार
(केवल जी) को जिला स्तर पर भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी में जिला भाजपा मंत्री नियुक्त किए जाने पर , विभिन्न जाति वर्ग धर्म एवं संप्रदाय के लोगों में खुशी की लहर है,
ज्ञात रहे….
मुकेश केवल जी अधिवक्ता होने के साथ-साथ कुशल नेतृत्व करता,
बुजुर्ग, युवा, महिला, पुरुषों के बीच जिले भर में गहरी पैठ रखते हैं,
इन्हें जिला मंत्री पद प्रदान करने से जिले भर में पार्टी को अपनी रीति नीति के अंतर्गत और ज्यादा स्थायित्व एवं पकड़ बनाने में सहयोग मिलेगा ,
(केवल जी )
राजनीतिक व्यक्तित्व के साथ-साथ सामाजिक धार्मिक एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं,
नियुक्ति पर केवल जी ने प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव बना साहब एवं जिला भाजपा कार्यकारिणी,
अध्यक्ष, राजीवजी यादव का आभार माना ,
और नियुक्ति पर, भरोसा दिलाते हुए कहां की……
संस्कार, संस्कृति, सबका साथ सबका विकास का नारा विश्व में बुलंद करने वाली पार्टी, में…….
सम्मिलित होने के साथ, साथ,
मैं, अपना कार्य पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ करूंगा,
भाजपा जिला मंत्री पद पर नियुक्ति के पश्चात,
जिलेभर एवं प्रदेश से ,केवल जी के मित्रों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के लगातार फोन पर बधाई संदेश आ रहे हैं!