आज होगा, श्री राम भक्ति से सराबोर श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान धाम सरदारपुर, मनीष श्रीवास्तव( बाबा )ने भक्तों से परिवार सहित, अधिक से अधिक संख्या में पधारने का किया (आह्वान) धर्मेंद्र श्रीवास्तव की धार्मिक रिपोर्ट,

“आज होगा श्री राम भक्ति से सराबोर श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान धाम”सरदारपुर……

अंग्रेजी नव वर्ष की समाप्ति पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य धार्मिक आयोजन संगत और पंगत का होगा समागम……… 

आयोजक मनीष श्रीवास्तव (बाबा) ने भक्तों से परिवार सहित कार्यक्रम में सम्मिलित होने का किया आह्वान….

🙏🙏

धर्मेंद्र श्रीवास्तव की धार्मिक रिपोर्ट -: 

इंदौर अहमदाबाद मार्ग थाने के सामने माही तट पर महेंद्र पर्वत पर स्थित है,

 चमत्कारिक श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज का यह धाम….

यहां राम भक्ति,

भजन पूजन और श्री राम स्तुति के पठन से होती है, भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी, हनुमान विराजे है,

श्री राम भक्ति स्वरूप में,

नगर के पश्चिम में स्थित यह मंदिर भक्तों की आस्था का है, प्रमुख केंद्र क्षेत्र एवं नगर सहित विभिन्न प्रदेशों से आते हैं, भक्तजन…… 

प्रभु का दर्शन करने प्रतिवर्ष, 

अंग्रेजी नव वर्ष की समाप्ति पर नगर के समाजसेवी माता भक्त माही पंचकोशी पदयात्रा के अध्यक्ष सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल मनीष श्रीवास्तव (बाबा) करवाते हैं,

यहां भजन कीर्तन और , पंगत -संगत का भव्य आयोजन……

विशेष आकर्षण हनुमान जी महाराज का अद्भुत सिंगार……. 

नगर के श्री राम भक्त परिवार सहित यहां पहुंचकर करते हैं, श्री राम भक्त हनुमान की आराधना और बनाते हैं,

अपने जीवन को धन्य इस वर्ष भी आज होने जा रहा है,

संगत -पंगत और भक्तिभाव का भव्य आयोजन, नगर के राम भक्तों ने समस्त धर्म प्रेमी दयालु भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित पहुंचकर राम भक्ति में लीन होकर अपने जीवन को धन्य बनाने हेतु आह्वान किया है…..

(आए दयालु धाम) 
(पहुंचे दयालु धाम) 
ले राम भक्ति संगत और पंगत का आनंद बनाए परिवार सहित अपने जीवन को धन्य…….

और करें प्रभु का आभार व्यक्त वर्ष

(2021) के मंगलमय व्यतीत होने पर. …. और अंग्रेजी नव वर्ष

(2022) के आगमन के साथ

शुुुभ, मंगलमय,

आरोग्य, के साथ व्यतीत होने की कामना . …. 🙏🙏