कोविड-19 के नियमों का पालन करें-कलेक्टर

जिले में आया कोरोना पॉजिटिव, घबराने की कोई आवश्यकता नहीं

मंदसौर । जिले में एक कोरोना पोजिटिव आया है। यह व्यक्ति बाहर विदेश से आया था जिसकी जांच की गई। जांच के दौरान मरीज में कोरोना के कोई भी लक्षण उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही मरीज पूरी तरह से सुव्यवस्थित हैं। डॉक्टर द्वारा उसे जरूरी सलाह के साथ आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है। जो भी इस व्यक्ति के संपर्क में आया है। उनकी पहचान कर ली गई हैं तथा उन्हें कोरेंटिन किया गया है तथा उनके सैंपल्स भी जांच हेतु ले लिए गए हैं। सभी संपर्क वाले व्यक्तियों को होम क्वारेंटिन कर दिया गया है।

किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। आपको बता दें कि जिले में अब तक कुल बाहर से 111 लोग आए थे। जिसमें से पहला एक ऐसा व्यक्ति मिला है। जिसमें कोरोना के सिंप्टोमेटिक तो नहीं है लेकिन वह व्यक्ति पॉजिटिव है।

कलेक्टर श्री गौतम ने जिले के सभी आम नागरिकों से अपील की है, कि सभी लोग कोरोना के अनुरूप व्यवहार करें तथा नियमों का पालन करें। मास्क लगाए तथा 2 गज की दूरी बनाए रखें। भीड़ में जाने से बचे तभी कोरोना से सुरक्षा होगी। साथ ही अगर किसी व्यक्ति ने कोविड़ का टीका नहीं लगाया है तो जरूर लगवाएं। स्वयं को सुरक्षित करें तथा अपने परिवार को भी सुरक्षित करें।