जिला ब्यूरो चीफ जिला धार,
धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट-:✍
विधायक ग्रेवाल ने विकास कार्यो के लिए विधानसभा मे लगाई याचिका,
समूह जल पेयजल योजना, स्लेब कलवर्ट, सुदूर सडक की रखी मांग,
सरदारपुर विधायकप्रताप ग्रेवाल ने,
मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र दिसंबर मे अपनी सक्रियता दिखाते हुए क्षेत्र के ग्रामीणो की समस्या को, दृष्टिगत रखते हुए विभीन्न विकास कार्यो की स्वीकृति हेतु याचिका लगाई जो विधानसभा के शीतकालीन सत्र मे, प्रस्तुत भी हो गई है,
विधायक ग्रेवाल द्वारा आदिवासी बाहुल्य तिरला एवं दत्तीगॉव क्षेत्र के ग्राम चौबारा, आम्बा, खाखरियाझिरी, अमझर, काकडपाडा, सरोदा, बर्डीपाडा, लालपुरा, टिकमाझिरी, भाटियाबर्डी, अम्बेडी, भेरूपाडा, चालनीमाता, गुराडिया, इन्चुर, रतनपुरा, टिमरीपाडा, आम्बापाडा, लक्कडखाई, जुनापानी, श्यामपुरा, कुशलपुरा, बान्दरिया, दूधीकांच, झाई, माछलिया, भमती, पिपलियाभान, सुहाना, सुखीईमली, उटावा मे प्रतिवर्ष पेयजल हेतु ग्रामीणो को होने वाली परेशानियो को दूर करने के लिए 31 ग्रामो की चुनार डेम से समूह जल पेयजल योजना की स्वीकृति हेतु याचिका लगाई, वही ग्राम कोठडाकला मे दोमलिया नाले पर स्लेब कलवर्ट सह पुलिया निर्माण, ग्राम मौलाना से काटानेस, गुवाडी होते हुए खामडीपाडा तक सुदूर सडक, ग्राम पंचायत लाबरिया के ग्राम गंगातलाई मे हनुमन्त्या फाटे से पचाया टोडी तक सुदूर सडक, ग्राम पंचायत सुल्तानपुर मे ग्राम, खोखडियामाल से ग्राम सुल्तानपुर तक आवागमन मे सुविधा हेतु सुदूर सडक निर्माण कार्य की स्वीकृति हेतु भी याचिका लगाई है,
यह जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी द्वारा दी गई।