धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट…… ✍✍
चुनाव तारीख की घोषणा के बाद क्षेत्र में उम्मीदवार हुए सक्रिय,
दसई लंबे समय के इंतजार के बाद होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव में जनप्रतिनिधि अपनी, अपनी दावेदारी कर रहे हैं,
दसई क्षेत्र में इस बार जनपद की सीट पूर्व आरक्षण अनुसार महिला सीट हैं,
इस बार होने वाले ग्राम पंचायत के चुनाव में दसई क्षेत्र से जनपद प्रतिनिधि के तौर पर सरदारपुर के सक्रिय विधायक प्रताप ग्रेवाल के करीबी मनोज पाटीदार धन्ना जी दावेदारी कर रहे हैं,
मनोज पाटीदार सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता हैै,
समाज के हर वर्ग में अपनी अलग पहचान रखने के साथ गांव की धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधि में सम्मिलित रहने के साथ क्षेत्र के विकास की बात करने के रूप में पहचाने जाते हैं, जिसका फायदा उन्हें होने वाले चुनाव में मिलने का पूरा अनुमान है,
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राजनीति ऊंट की करवट किस ओर बैठती है,
मनोज पाटीदार की सक्रियता से इस बार जनपद का टिकट (श्रीमती रितु मनोज पाटीदार)
के खेमे में जाने की पूरी संभावना है,
व कांग्रेस का परचम लहर सकता है,