जिला ब्यूरो चीफ,
जिला धार,
धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट-:
“महंगाई और बेरोजगारी कमर तोड़ रही है,
किंतु प्रदेश के मुखिया को इसकी कोई चिंता नहीं! “
“विधायक प्रताप ग्रेवाल”
महंगाई एवं बेरोजगारी के मुद्दो को लेकर जनता के बीच जाए , पार्टी कार्यकर्ता,
विधायक ग्रेवाल,
पंचायत चुनाव को लेकर तिरला एवं दत्तीगॉव मण्डल की कांग्रेस की बैठक संपन्न……. ✍✍
आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तिरला एवं दत्तीगॉव मण्डलम क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओ की, आवश्यक बैठक शनिवार को सिर्वी धर्मशाला पिपरनी मे रखी गई,
जिसे संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि,
आज भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियो से हर वर्ग परेशान है,
महंगाई ने सबकी कमर तोड दी है,
बेरोजगारो की संख्या प्रतिदिन बढती जा रही है, किसानो को पर्याप्त मात्रा मे खाद नही मिल रहा है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री को इसकी कोई चिंता नही है,
इन सभी बातो को लेकर आप ग्रामीण जनता के बीच जाए निश्चित तौर पर त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव मे हमे विजयश्री प्राप्त होगी,
साथ ही युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी, मण्डलम अध्यक्ष रतनलाल पडियार, रमेश जैन, विरसन भगत, धन्ना सरपंच आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान नरसिंह हामड, दिनेश चौधरी, केकडिया डामोर, कोदरसिंह पटेल, नारायण सौलंकी, कालु गणावा, रडु भूरिया, कैलाश वसुनिया, कालुंसह गोयल, अनिल नर्वे, जालमसिंह मौरी, कैलाश भूरिया, वागु वसुनिया, नन्दिया डामोर, बालुंसह बारिया, अर्जुन पटेल, रमेश मावी, करण डामोर, नाथु चुडावदिया, मंगलसिंह, भमरिंसह, सुखराम ग्रेवाल, माना तडवी, पीडु मोहनिया, हीरू निहाल, भरत देवडा, चेतन जाट, धीरज पाटीदार, जीवन धाकड आदि ब्लॉक, मण्डलम, सैक्टर कांग्रेस पदाधिकारी, युवक कांग्रेस पदाधिकारीगण, नगर अध्यक्षगण, कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी द्वारा दी गई,