भोपाल – देश में बढ़ती महंगाई , गिरती व बदहाल अर्थव्यवस्था और निरंतर बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कल 12 दिसंबर को जयपुर में महंगाई हटाओ महारैली का आयोजन किया जा रहा है।
यह रैली पहले नई दिल्ली में होना थी लेकिन उपराज्यपाल द्वारा अनुमति निरस्त करने के कारण यह रैली अब जयपुर में हो रही है।
इसमें देश भर से कांग्रेसजन शामिल हो रहे है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी भी इस रैली में उपस्थित रहेंगे।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी कल सुबह 10:00 बजे इस महारैली में शामिल होने जयपुर पहुंचेंगे।
मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में कांग्रेस जन इस रैली में शामिल होने जयपुर पहुंच रहे हैं।
कमलनाथ जी ने प्रदेश के समस्त कांग्रेस जनों से अपील की थी कि बड़ी संख्या में इस रैली में शामिल होकर महँगाई को लेकर हो रहे इस देशव्यापी शंखनाद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से कांग्रेसजन बड़ी संख्या में बसों से , ट्रेनों से , अपने साधनो से से इस महारैली में शामिल होने कल जयपुर पहुंच रहे हैं।