किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना

बाजना

क्षेत्र में बिजली-खाद की भारी किल्लत को लेकर सोमवार को बाजना तहसील मुख्यालय पर क्षेत्रीय विधायक हर्षविजय गेहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस तथा युवक कांग्रेस के द्वारा एक धरना प्रदर्शन किया गया तथा विद्युत मंडल कार्यलय के घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया । जानकारी के अनुसार क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बिजली की बहुत ज्यादा समस्या चल रही है कई ग्रामीण इलाकों में डीपी जली पड़ी है जिसको बदले जानें के लिए विभाग के द्वारा कोई उचित कदम नही उठाये जा रहे है और जंहा बिजली चल रही है वहा वोल्टेज कम-ज्यादा होने के कारण पानी की मोटरे जल रही है , वर्तमान में किसान गेंहू तथा चने की फसल में पानी पिला रहा है ऐसे में उक्त समस्या उत्पन्न होने से फसलों में भारी नुकसान हो रहा है,खाद की भी भारी किल्लत बनी हुई है,शासन के द्वारा अपने स्तर पर किसानों को खाद उपलब्ध नही करवाई जा रही है जिस वजह से गरीब किसान महंगी खाद लेने पर मजबूर है । इन समस्याओं को लेकर विधायक के नेतृत्व में एक विशाल धरना प्रदर्शन किया गया । सभी कार्यकर्ताओं के साथ विधायक नगर के जीरो पॉइंट से पैदल एक रैली के रूप में विद्युत मंडल कार्यालय पहुचे जंहा नारेबाजी कर एक ज्ञापन जिलाधीश के नाम तहसीलदार बीएस ठाकुर तथा कार्यपालन यंत्री जयराम ठाकुर को सोपा गया तथा उक्त समस्या के जल्द से जल्द निराकरण की मांग की गई । इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष फिरोज पठान,शरीफ पठान,लक्ष्मीचंद जैन,नरसिंह डामोर,जिला युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष हनी गेहलोत, दलसिंह डोडियार,रामजी निनामा,जिला महामंत्री कैलाश मुनिया,ब्लाक युवक कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल कादिर,विधानसभा उपाध्यक्ष प्रकाश डामोर,कमल कटारिया, सतीश डोडियार,शंकरलाल डिंडोर,दीपक चरपोटा,संजय मईडा, रामचंद्र दामा,तोलु वसुनिया,प्रेम देवदा के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विधायक हर्षविजय गेहलोत ने कहा कि क्षेत्र में किसानों को बिजली तथा खाद की बहुत किल्लत झेलना पड़ रही है जिसके चलते किसान बहुत परेशान है,मुझे ग्रामीणों से शिकायत मिलती है कि लाइनमेन तार जोड़ने के भी पैसे मांगते है,उन्होंने विभागीय अधिकारियों से तत्काल इस व्यवस्था को सुधारने को कहा और साथ ही ये भी कहा कि में अपनी अगली विधायक निधि से पूरे क्षेत्र में जंहा-जंहा ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है वहा ट्रांसफार्मर लगवाऊंगा । कार्यक्रम का संचालन फिरोज पठान ने किया तथा आभार कैलाश मुनिया ने माना ।