विधायक ग्रेवाल ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा पत्र…….. किसानों के हक में सदैव तत्पर क्षेत्र का बेटा, जिला ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट,

जिला ब्यूरो चीफ, 

धर्मेंद्र श्रीवास्तव, 

की रिपोर्ट-:

विधायक ग्रेवाल ने सरदारपुर तहसील की 12 सहकारी साख संस्थाओ में नगद खाद वितरण हेतु मुख्यमंत्री के नाम पर सोपा पत्र, 
लाबरीया बस स्टेण्ड पर कल से शौचालय का कार्य होगा प्रारंभ… 

अपने प्रयासो से,

सदैव…….. 

सरदारपुर विधानसभा को,

सुविधा दिलवाने वाले क्षेत्र के किसानो के साथी,

ऊर्जावान,

विधायक प्रताप ग्रेवाल ने धार जिले,

सहीत सरदारपुर तहसील की,

रिंगनोद, राजगढ़, तिरला, सरदारपुर दत्तीगॉव, जौलाना, लाबरीया, राजोद, बरमण्डल, दसई, बालोदा एवं अमझेरा सहकारी साख संस्थाओ पर किसानो को नगद खाद प्रदान करने हेतु नायब तहसीलदार लाबरीया के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन किसानो की मांग चार दिन में पुरा न करने पर गांधी प्रतिमा सरदारपुर पर सांकेतिक एक दिन का उपवास किया जाएगा। साथ ही ग्राम पंचायत लाबरीया में बस स्टेण्ड पर पूर्व मे मेरे द्वारा सार्वजनिक शौचालय स्वीकृत है जिसका प्रकरण न्यायालय मे विचाराधीन था, जिसका निर्णय पंचायत के पक्ष मे आया है, ग्रामीणो ने विधायक को ज्ञापन दिया एवं लाबरीया टप्पा तहसील कार्यालय प्रारंभ करवाने पर विधायक ग्रेवाल का स्वागत कर आभार माना साथ ही नायब तहसीलदार द्वारा मंच से कल ही सार्वजनिक शौचालय एवं पशु स्वास्थ्य केन्द्र का कार्य प्रारंभ करने की बात कही, ज्ञापन का वाचन आशीष जैन ने किया इस दौरान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, विधानसभा महीला कांग्रेस अध्यक्ष मैना मारू, सरपंच नन्दराम मेडा, उपसरपंच परमानन्द दय्या, नगर अध्यक्ष रेवाशंकर वागडी, कालुराम चांदौरा, प्रकाश रत्ताजी, मदन मारू, अलपेश दवे, हिमांशु शर्मा, राकेश चरपोटा, श्रीराम सागीत्रा, भागीरथ औसारी, राजुबाई आदी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।