आजाद नगर में नगर निगम व्दारा निर्मीत निःशुल्क जीम में 42 लाख का नई फिटनेस मशीनो को उद्रघाटन

इन्दौर . नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख अलीम के प्रयासो से इन्दौर नगर पालिक निगम व्दारा 3 वर्ष पूर्व आजाद नगर में जीम बनवाया गया। जीम मे सभी प्रकार के संसाधन उपल्बध करवाए। अब जीम की लोकप्रियता और जागरूकता को देखते हुए जीम में नई तकनीक की इलेक्ट्राॅनिक मशीन बुलवाई गई है।

फौजिया शेख अलीम ने बताया है कि, आजाद नगर का जीम इन्दौर और म.प्र का पहला आधुनिक जीम है जो निःशुल्क है सभी सुविधाओ से लेस है जीम में केमरे, वाईफाई की सुविधा भी है।  3 शिफ्ट में चलता है। 300 से 400 व्यक्ति जीम में रोजना आते है । जीम के बाहर 20 हजार वर्गफीट का बगीचा बना है 3 गजीबो, विश्राम स्थल, वाकिंग टेक एक्यूप्रेशर टाईल्से, ठंडे पानी की मशीन अधुनिक शैचालाय जैसी सुविधा उद्यान में है। जीम में आने वाले नागरीको को उद्यान में रनिंग करने की सुविधा भी मिल जाती है। खुली आबों हवा के साथ जीम करना और अन्दन देता है।

जीम में नागरीको की रूची का ध्यान रखते हुए हमने जीम मे इलेक्ट्राॅनिक मशीने बुलवाई है 42 लाख की लागत से 24 मशीने है जिसमें काडियो सेट- 2 इलेक्ट्राॅनिक ट्रेडमिल, 1 मैनुअल ट्रेडमिल, 3 क्राॅस ट्रेनर, 2 साइकिलिंग है यह मशीने फेट लोस करती है साथ हि जीमनेष्यिम मशीनो का सेट- चेस्ट प्रेस, एकलाई प्रेस, डिकजाईन प्रेस, पेकडके फलाई, मशीन चेस्ट मसल्स इंप्रूवमेंट करती है । 2 शोल्डर प्रेस- शोल्डर मसल्स इंप्रूवमेंट करती है। ट्राइसेप – बेक डिप मशीन ट्राइसेप मसल्स इंप्रूवमेंट करती है। बेक मशीन – बेक मसल्स इंप्रूवमेंट करती है। लेग मशीन:- पावर इस्कोट, इस्टेडिग काप्स लेग एक्सटेशन ,लेगर्कल ,वीस्केट लेग प्रेस मशीने लेग मसल्स इंप्रूवमेंट करती है। फंक्षनल ट्रेनर मशीन- आल मसल्स इंप्रूवमेंट करती है। डम्बल प्लेट – आॅल एक्सरसाइज करने के काम आती है।

फौजिया शेख अलीम ने बताया है कि, सभी मशीनो का उपयोग ट्रेनर की निगरानी में किया जाएगा आजाद नगर क्षेत्र तथा उसके आस-पास की काॅलोनियो के नागरीक, महिलाए जीम में आकर अपनी सेहत बना रहे है। शहरवासीयो से भी फौजिया शेख अलीम ने अनुरोध किया है कि, आजाद नगर जीम आए और अपनी तंदरूस्ती बनाए