इंदौर। ओपी यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर शंखनाद पंचम कवि सम्मेलन का आयोजन स्मृति नगर के शिव मंदिर प्रांगण में किया गया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता सबरस विख्यात कवि मनोहरलाल सोनी बाबा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बृजमोहन शर्मा बृज तथा विशेष अतिथि वरिष्ठ कवि तथा गीतकार अतुल दवे उपस्थित थे। संचालन जितेन्द्र शिवहरे जुगनू ने किया। आभार ओपी यादव ने माना। रात दस बजे शुरू हुआ कवि सम्मेलन 2 बजे तक चला। वरिष्ठ कवि संतोष त्रिपाठी द्वारा सरस्वती वंदना से शंखनाद कवि सम्मेलन आरंभ हुआ। प्रसिद्ध गज़लकार हरिश सिसोदिया साथी की गज़लों ने बहुत सराहना पाई। युवा श़ायर डाॅ. विमल कुमार की शेरो-शायरी ने बेहिसाब दाद पाई। संचालन कर जितेन्द्र शिवहरे जुगनू का लोरी गीत बहुत पसंद किया गया।