जिला ब्यूरो चीफ,
धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट-:
विधायक ग्रेवाल के प्रयासो से……
परेशान किसानो को सोमवार से मिलेगा नगद खाद,
अपने प्रयासो से सदैव सरदारपुर विधानसभा को सुविधा दिलवाने वाले क्षेत्र के किसानो के साथी, ऊर्जावान विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयास एक बार फिर रंग लाने वाले है। सरदारपुर विधानसभा मे खाद के संकट को ध्यान मे रखते हुए विधायक ग्रेवाल द्वारा विगत 09 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पर पत्र लिखकर एवं विगत 23 नवंबर को आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के सामने कार्यकर्ताओ के साथ धरना प्रदर्शन कर नगद खाद वितरण केन्द्र प्रांरभ करने की मांग की थी एवं मौके पर ही जिला विपणन अधिकारी स्वाती राय से दुरभाष पर चर्चा कर जल्द ही नगद खाद वितरण प्रारंभ करवाने की बात कही थी। जिस पर प्रशासन द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित भण्डारण केन्द्र राजगढ़ में सोमवार से नगद खाद वितरण प्रारंभ कर दिया जायेगा। जिससे रबी की फसल बुवाई में खाद के लिये गरीब किसानो को बाजार से अधिक मूल्य पर खाद की खरीदी नही करना पडेगी और विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासो से अब किसानो को सहाकारी संस्था में नगद भुगतान पर आसानी से पर्याप्त खाद उपलब्ध होगा। यह जानकारी विधायक कार्यालय से दौलत परमार द्वारा दी गई।