दो मुंहा सांप (रेड सेंड बोया) के तस्कर, थाना गौतमपुरा पुलिस की गिरफ्त में

इंदौर । शहर इदौर में वन्य जीवों व प्राणियों की तस्करी को रोकने हेतु पुलिस को निर्देशित किया गया था एवं तस्करी मे लिप्त आरोपीयो की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गए थे ।  निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्रीमती नीलम कनोज के निर्देशन में थाना प्रभारी गौतमपुरा भरत सिंह ठाकुर द्वारा टीम गठित कर कार्य मे लगाया था ।

मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर सूचना कि तस्दीक करते हमराही बल कि मदद से ग्राम मेडकवास के आगे इनोवेटिव स्कूल के पास से *#2 दो मुंहा सांप, 2 मोटरसाइकिल,1 तोल कटा एवं 30 हजार बरामद किए* *1 सांप की लंबाई 35 इंच चौड़ाई 4इंच वजन 720 ग्राम* तथा *दूसरे सांप की लंबाई 40 इंच चौड़ाई 5 इंच वजन 1200 ग्राम*
आरोपीगणों *1.छगनलाल पिता हीरालाल तिवडिया उम्र 37 साल निवासी हरनिया खेड़ी थाना किशनगंज जिला इंदौर*
*2. दिनेश पिता छगनलाल डोडियार उम्र 36 साल निवासी ग्राम जानापाव कुटी थाना मानपुर जिला इंदौर। 3. विनोद पिता रामेश्वर मोरोलिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम बजरंग कॉलोनी संजय जलाशय रोड वार्ड क्रमांक 17 पीथमपुर जिला धार 4. महेशचंद पिता शंकरलाल चौहान उम्र 44 साल निवासी बाछनपुर थाना सागरकुटी जिला धार*

किन किन जगहों पर आरोपियों ने पूर्व में वन्य प्राणी की तस्करी की है। इस संबंध में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जाएगी इसमें और भी तस्करों की पहचान होना संभव है। उक्त कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौतमपुरा भरत सिंह ठाकुर उनि दीपक बघेल, आरक्षक रमेश गुर्जर, आदित्य,दुर्गेश,अमित व मनोज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।