जिला ब्यूरो चीफ
जिला धार
धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट….. ✍✍
संस्था केयर इण्डिया के तत्वाधान मे इन्टरफेस मीटिंग का आयोजन …..
ग्रामीणों को शासन की योजनाओ से कराया अवगत ……
संस्था केयर इण्डिया के महिला और पानी परियोजना के तहत मनावर के जेन मन्दिर मे इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग मे प्रोजेक्ट के अंतर्गत विगत छ माह से प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों मेसे पेस और मेल चेम्पियन के रूप मे चयनित करीब 75 प्रतिभागी सम्मिलित हुए. मीटिंग का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को शासन की योजनाओ से अवगत कराना साथ ही उन्हें अपनी बात रखने के लिए मंच प्रदान करना था,शासन की योजनाओ की जानकारी प्रदान करने हेतु पीएचई मसाने जी ,एनआरएलएम से दद्दू भवेल ,कार्ड से मुकेश जामोद , जगदीश चौहान एवं स्वाथ्य विभाग से अधिकारी उपस्थित रहे जिन्होंने प्रतिभागियों को शासन की योजनाओ के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की साथ ही समस्याओ को सुना और उनके समाधान के उपाय भी सुझाये . मीटिंग मे मुख्यरूप से स्वास्थ्य जागरूकता , स्वच्छ जल , वित्तीय साक्षरता , तनाव प्रबन्धन जेसे मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही प्रतिभागियों ने पेस पशिक्षण से सीखी गई बातो को और उनके जीवन मे आये परिवर्तन भी साझा किए . संस्था के फिल्ड समन्वयक सुनील जाट ने संस्था केयर इण्डिया और पेस प्रशिक्षण पर विस्तृत जानकारी प्रदान की कार्यक्रम मे संस्था के मोनिटरिंग ऑफिसर (शलभ जोशी), मास्टर ट्रेनर राकेश डावर , ललिता गुर्जर , मुकेश मोर्य , मनोहर मंडलोई , अनिल गहलोत , भूपेन्द्र अल्सर और बच्चन सोलंकी उपस्थित रहे .