वरिष्ठ पत्रकार अरुण त्रिवेदी को मिला प्रतिष्ठित प्रभाष जोशी पत्रकारिता पुरस्कार,विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के हाथों हुए सम्मानित

भोपाल । मध्यप्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित श्री प्रभाष जोशी स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार से जाने माने पत्रकार अरूण त्रिवेदी को नवाजा गया है,मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष पं.गिरीश गौतम ने उन्हें ये पुरस्कार प्रदान किया,इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित गरिमामय समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया,समारोह में बीजेपी विधायक और निवर्तमान मेयर मालिनी गौड़,विधायक आकाश विजयवर्गीय और अमर उजाला डिजीटल के संपादक वरिष्ठ पत्रकार जयदीप कर्णिक भी मौजूद रहे,जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रथम पुरस्कार के रूप में न्यूज़ 18 के असिस्टेंट न्यूज़ एडीटर श्री अरुण त्रिवेदी (न्यूज-18 एमपी) को दिया गया,उनका चयन प्रदेश के प्रतिष्ठित संपादकों की ज्यूरी ने किया है,विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम विधायक मालिनी गौड़ ने अपने कर कमलों से उन्हें ये पुरस्कार प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभाकामनाएं दीं,विस अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि अरूण त्रिवेदी ने सकारात्मक पत्रिकारिता के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है,मुझे आशा है कि वे आगे भी समाज की वेदनाओं को सामने लाकर जिम्मेदारों को इसी तरह आईना दिखाने का काम करते रहेंगे,अरुण त्रिवेदी 22 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं,वे शुरू से ही ईटीवी और न्यूज़ 18 नेटवर्क के लिए काम कर रहे हैं और वर्तमान में न्यूज़ 18 नेटवर्क में असिस्टेंट न्यूज़ एडीटर के पद पर कार्यरत हैं,वे हैदराबाद,रीवा,भोपाल में सेवाएं देने के बाद आजकल इंदौर में पदस्थ हैं,अरुण त्रिवेदी को प्रतिष्ठित प्रभाष जोशी सम्मान मिलने पर इंदौर के लोगो ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं,इंदौर प्रेस क्लब समेत प्रदेश भर के पत्रकारों ने भी उन्हें बधाई दी है,और कहा है कि देश का चौथा स्तंभ ऐसे ही कर्मठ पत्रकारों के कंधों पर टिका हुआ है,वे अपनी रिपोर्टिंग से इसी तरह अपना लोहा मनवाते रहें,ऐसी सभी की कामना है