इंदौर। प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदीने उज्जैन – फतेहाबाद चंद्रवतीगंज एवम निमारखेडी-मथेला नव आमान परिवर्तित एवम विद्युतीकृत रेल खंड का वीडियो लिंक के मध्य से लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया । इसके अतिरिक्त माननीय प्रधानमंत्री जी उज्जैन – इंदौर एवम इंदौर – उज्जैन मेमू ट्रेन का वीडियो लिंक के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर इंदौर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में आ. सुमित्रा महाजन जी ,श्री शंकर लालवानी, माननीय सांसद इंदौर, श्री आकाश विजयवर्गीय, माननीय विधायक इंदौर सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें ।
कार्यक्रम पश्चात इन्दौर सांसद शंकर लालवानी फतेहाबाद-चंद्रवतीगंज स्टेशन रेल में बैठकर गए , ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक सांसद जी का स्वागत सत्कार किया व धन्यवाद व आभार दिया ।