(जल जीवन मिशन)
घर घर जल,
हर घर नल,
मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल की रिपोर्ट-:
विधायक ग्रेवाल के प्रयासो से लागत से 11 पेयजल योजना की मिली स्वीकृति
मेरा प्रयास हर गॉव, हर मजरे को मिले पर्याप्त पेयजल –विधायक प्रताप ग्रेवाल,
जनता का नेता जनता के साथ, ,,
अब पहुंचेगा ,
एक एक मजरे और मोहल्ले तक पानी…….
शहर की सुविधा मिलेगी ग्रामों को,
क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल की सक्रियता का लाभ सरदारपुर विधानसभा को निरंतर मिल रहा है इसी कडी मे जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत 1417.93 लाख की लागत से 11 ग्रामो के लिए नल जल पेयजल योजना की स्वीकृति विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासो से मिली है। यह स्वीकृति ग्राम सारोठी मे 88.6 लाख, सुल्तानपुर मे 49.99 लाख, अम्बेडी मे 95.60 लाख, हातोद मे 194 लाख, राजपुरा मे 186.66 लाख, बान्देडी मे 160.20 लाख, गोलपुरा मे 113.87 लाख, खरेली मे 135.50 लाख, बोरखेडी मे 108.41 लाख, सिरोदा मे 170.20 लाख, माछलिया मे 114.90 लाख की लागत से मिली है। विधायक ग्रेवाल ने कहा है कि मेरा प्रयास है कि हर गॉव, हर मजरे को पर्याप्त पेयजल मिले, अभी तक सरदारपुर तहसील मे कुल 5182.29 लाख रूपये की लागत से नल जल योजनाओ की स्वीकृति मिल चुकी है। क्षेत्र को मिल रही निरंतर विकास कार्यो की स्वीकृति पर ग्रामीण जनता मे हर्ष का माहौल व्याप्त है एवं ग्रामीणजन विधायक प्रताप ग्रेवाल का आभार व्यक्त कर रहे है।
Home Uncategorized विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर में, (जल जीवन मिशन)योजना अंतर्गत विधायक ग्रेवाल के प्रयासों...