केन्द्रिय मंत्री ने कहा- हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर करने का निर्णय स्वागत योग्य*
नई दिल्ली । केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम गिन्नौरगढ़ की रानी कमलापति जी के नाम पर करने का निर्णय स्वागत योग्य है। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा है कि हमारी ऐतिहासिक और समृद्ध विरासत की स्मृतियों को अक्षुण्ण बनाए रखेगा। श्री सिंधिया ने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आत्मीय आभार जताया है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति हो गया है। इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को स्टेशन का नाम बदलने को लेकर एक पत्र लिखा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को इस स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण करने वाले हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को यहां के अपने दौरे में आधुनिक सुविधाओं से सज्जित इस नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने वाले हैं। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर यहां आयोजित विशाल आदिवासी सम्मेलन में भी शामिल होंगे।