प्रधानमंत्री ने नागरिक पद्मश्री पुरस्कार-प्राप्त श्री बिरेन कुमार बसाक को उनके उपहार के लिये धन्यवाद दिया
नई दिल्ली, (पीआइबी )/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिष्ठित बुनकर और पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त श्री बिरेन कुमार बसाक के साथ अपनी बातचीत को याद किया और उनके द्वारा दिये गये उपहार के लिये धन्यवाद दिया।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः श्री बिरेन कुमार बसाक पश्चिम बंगाल के नदिया के रहने वाले हैं। वे प्रतिष्ठित बुनकर हैं, जो अपनी साड़ियों में भारतीय इतिहास और संस्कृति के विभिन्न पक्षों को प्रदर्शित करते हैं। पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं से बातचीत के दौरान, उन्होंने मुझे ऐसा उपहार दिया, जिसने मेरा मन मोह लिया।”