*पदमभूषण से सम्मानित श्रीमती सुमित्रा महाजन’’ताईजी’’ का विमानतल पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किया आत्मीयता के साथ स्वागत व सम्मान….*
इंदौर, /भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि एक बार फिर से इंदौर का मान बढ़ाते हुए देश के महामहिम राष्ट्रपति मा. रामनाथ कोविन्द ने लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष आदरणीय सुमित्रा महाजन ’’ताईजी’’ को देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक पदमभूषण सम्मान से सम्मानित किया। हम सभी नगरवासियों के लिये यह गर्व और गौरव का पल है। आदरणीय ताईजी इंदौर की पहली महिला है जिन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया है।
आपने बताया कि ताईजी पदमभूषण सम्मान मिलने के पश्चात आज इंदौर पहुंची।
विमानतल पर ताई का सांसद शंकर लालवानी, केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, श्री महेन्द्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, मनोज पटेल, वरिष्ठ नेता मधु वर्मा, प्रमोद टण्डन, अंजू माखीजा, विपीन खुजनेरी, गोविन्द मालू, उमेश शर्मा, दीपक जैन टीनू, घनश्याम शेर, कमल बाघेला, सुधीर देड़गे, ज्योति तोमर, रचना गुप्ता, कंचन गिदवानी, सहित अन्य भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आत्मीयता के साथ स्वागत व सम्मान किया।