राजोद बने शांति का टापू , (मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन) विधायक प्रताप ग्रेवाल.. मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल की रिपोर्ट,

मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल की रिपोर्ट… 

राजोद क्षेत्र शांति का टापु बना रहे,

बढते अपराधो पर रोकथाम हो, 

विधायक ग्रेवाल, 
कांग्रेस ने विभीन्न मांगो के साथ मुख्यमंत्री के नाम पर सौंपा ज्ञापन….. 


गुरूवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल के नैतृत्व मे विभीन्न मांगो को लेकर राजोद मे चामुण्डा चौंक से पैदल मार्च निकालकर थाना राजोद पर पहुचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पर नायब तहसीलदार रवि शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि राजोद क्षेत्र शांति का टापु बना रहे, राजोद क्षेत्र मेहनतकश किसानो की वजह से काफी प्रसिध्द है यह क्षेत्र हमेशा से शांति प्रिय रहा है पुलिस प्रशासन लगातार बढती चौरी की घटनाओ पर रोकथाम लगाए, बुधवार को बदमाशो की गिरफ्तारी से क्षेत्र की जनता मे उम्मीद की किरण जागी है, संदला की विष्णुबाई बदमाशो द्वारा की गई मारपीट से भयभीत होकर गॉव छोडकर चली गई है पुलिस प्रशासन उसे भी पुनः अपने गॉव मे लेकर आए, विभीन्न चौरी एवं लूटपाट की घटना मे घायल ग्रामीणो को प्रशासन आर्थिक सहायता प्रदान करे, साथ ही राजोद मे जनता की मांग पर स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रति सप्ताह गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार को डॉ. मोनिका पटेल अपनी सेवाएं देगी। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि वर्तमान मे रबी की फसल बुवाई का कार्य चल रहा है लेकिन किसानो को केवल परमिट के आधार पर ही खाद मिल रहा है इसमे संसोधन कर सहकारी संस्थाओ से ही किसानो को नगद भुगतान पर भी खाद वितरण किया जाए। लाबरिया से दसई डामरीकरण मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय है विगत दिवस जर्जर सडक की वजह से ग्राम बरखेडा की एक महिला को अपनी जान गवाना पडी है इसलिए ग्रामीण जनता की सुविधा हेतु शीघ्र ही लाबरिया-दसई मार्ग की मरम्मत की जाए। वर्तमान मे सम्पूर्ण क्षेत्र मे बिजली बिलो मे भारी बढोतरी हुई है जिन उपभोक्ताओ के बिजली बिल कांग्रेस सरकार के समय 100 से 200 रूपये तक आते रहे है उनके बिल हजारो रूपये के आए है कई उपभोक्ताओ के बिजली बिल 10 हजार से लेकर 90 हजार रूपये तक आए है। उन बिजली बिलो की भी उचित जांच कर बढे हुए बिजली बिल वापस लिए जाए। विगत दिवस राजोद बस स्टैण्ड से हाथठेला दुकानदारो व फुटकर व्यापारियो को हटा दिया गया है जिससे उनकी आजीविका का संकट पैदा हो गया है उन हाथठेला दुकानदारो व फुटकर व्यापारियो को भी पुनः उचित स्थान पर भूमि आवंटित कर दुकान लगाकर व्यापार करने की अनुमति दी जाए जिससे उनके परिवार की आजीविका पर कोई संकट नही आए। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुन्दसिंह गौतम, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, युवक कांग्रेस वि.अ. दिनेश चौधरी, पूर्व अध्यक्ष दिनेश बैरागी, रामु जायसवाल आदि ने भी संबोधित किया। ज्ञापन के कार्यक्रम मे न.प. अध्यक्ष महेश भाबर, सेवादल कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेश द्विवेदी, मण्डलम अध्यक्ष बद्री धाकड, महिला अध्यक्ष मैना मारू, छगन पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार, मोहन गुर्जर, मयाराम मेडा, कैलाश भूरिया, भारत सिंगार, भारत डामर, रमेश जैन, दिलीप वसुनिया, जगदीश पाटीदार, राधेश्याम जाट, दशरथ नायमा, जगजीत बैरागी, मनोज धाकड, जीवन धाकड, पन्नालाल डामर, गुरूचरणदास मसार, भारत वीर, तेजा गामड, मांगीलाल गाजी, प्रतापसिंह खेरखेडा, अशोक डावर, रमेश डामर, किशन बग्गड, मोहित जाट, राकेश चरपोटा, कैलाश कटारा, लक्ष्मण खराडी, सोहन औसारी, विनोद पटेल, कैलाश देवदा, संजय औसारी, धुलचंद औसारी, प्रकाश भूरिया, अखिलेश डामर, अमरसिंह ग्रेवाल, रामप्रसाद राठौर, समीर आगवान, श्रीकांत पटेल, किशोर कटारा, पीरू खराडी, परवेज लोदी, बबलु सोनेर, कालु यादव, अर्जुन ग्रेवाल आदि उपस्थित रहे। संचालन सुरेश द्विवेदी ने किया, यह जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी द्वारा दी गई।