मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल
की रिपोर्ट -: विधायक प्रताप ग्रेवाल का ऐलान….
होगा, धरना प्रदर्शन…….
सितंबर माह मे चौरी की घटनाओ मे पुलिस के हाथ आज तक खाली
11 नवंबर को राजोद थाने पर करेंगे धरना प्रदर्शन – विधायक प्रताप ग्रेवाल
किसानो को समय पर नही मिल रहा खाद, मुख्यमंत्री के नाम पर सौंपेंगे ज्ञापन
राजोद थाना क्षेत्र के गोन्दीखेडा ठाकुर, संदला, लाबरिया, बरमण्डल सहित अन्य ग्रामो मे सितंबर माह के अंत मे 27 सितंबर एवं अन्य दिनो मे चौरी की विभीन्न घटनाएं घटित हुई थी जिसमे बदमाशो द्वारा कई घरो एवं दुकान को अपना निशाना बनाते हुए लाखो रूपये की चौरी की घटना को अंजाम दिया गया था। ग्राम गोन्दीखेडा मे शंकरलाल धाकड, पुनमचन्द, हीरालाल के यहा पर, ग्राम संदला मे पुलिस प्रशासन द्वारा 15 दिवस मे चौरी की घटनाओ का खुलासा करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन लगभग 40 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन किसी भी घटना मे शामिल बदमाशो का पता नही लगा पाई है जिसकी वजह से बदमाशो के हौंसले बुलंद है एवं ग्रामीण जनता मे भय का माहौल व्याप्त है। पीडित हीरालाल गंभीर रूप से घायल होने से गुजरात के बडौदा मे उपचार हुआ, वही पीडित शंकरलाल का भी सरदारपुर सहित अन्य स्थानो पर उपचार हुआ। दिनांक 27 सितंबर को ही ग्राम संदला मे बदमाशो द्वारा चौरी की घटना को अंजाम देते समय महिला विष्णुबाई के साथ मारपीट की गई जिसमे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी एवं सरदारपुर अस्पताल मे उपचार उपरांत बदमाशो के भय से अपने घर नही लोटना चाह रही थी। साथ ही सरदारपुर थाना क्षेत्र केेे छिपापुरा मे 07 अगस्त की रात्रि मे बदमाश मोहन, नन्दराम, सुरेश, सोहन, सीताराम, राधु, शैतान के घरो से ग्रामीणो पर फायरिंग करते हुए 10 गाये व 40 हजार रूपये की लूट को अंजाम देकर भाग गए। सुल्तानपुरा मे भी 29 सितंबर की रात्रि मे अज्ञात बदमाशो द्वारा 04 से 05 घरो को अपना निशाना बनाते हुए ग्रामीणो पर बंदूको से फायरिंग की गई थी जिसमे कई ग्रामीणो को छर्रे लगे थे, कई ग्रामीणो के घरो के दरवाजे तोडकर वारदातो को अंजाम दिया गया, उक्त घटना मे शामिल बदमाशो को भी पकडने मे पुलिस प्रशासन को कोई सफलता नही मिली है। जिससे ग्रामीणो मे अत्यंत रोष है एवं ग्रामीणजन भयभीत है, ग्रामीणो का पुलिस प्रशासन से भरोसा उठ गया है।
साथ ही वर्तमान मे रबी की फसलो की बुवाई का कार्य चल रहा है लेकिन किसानो को पर्याप्त मात्रा मे यूरिया एवं डीएपी खाद समय पर नही मिल पा रहा है अपने आप को किसानो का बेटा कहने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को किसानो की कोई फिक्र नही है किसानो को बाजारो मे अधिक मूल्य पर खाद लेना पड रहा है। जिसको ध्यान मे रखते हुए दिनांक 11 नवंबर को राजोद थाने पर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमे पूर्व मंत्री सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुन्दसिंह गौतम, धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेडा, इन्दौर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हेमन्त पाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेगे! उक्त बात सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा रविवार को राजोद में आयोजित प्रेसवार्ता में कही!