सिंधिया ने कहा है पीएम मोदी की सोच है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई यात्रा करे
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर से तीन नई फ्लाइटों के वुर्चअल शुभारंभ मौके पर कही यह बात
।
नई दिल्ली । केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई यात्रा करे, इसी सोच के अनुरूप नागरिक उड्डयन मंत्रालय काम कर रहा है। प्रधानमंत्री की सोच है कि उड़े देश का आम आदमी और यही काम करने के लिए नागरिक उड्डयनन मंत्रालय प्रतिबद्ध है और लगातार छोटे शहरों को विमान सेवा से जोड़ा जा रहा है। श्री सिंधिया ने यह बात इंदौर में तीन नई फ्लाइटों के वुर्चअल शुभारंभ मौके पर कही। रविवार को केंद्र सरकार की तरफ से इंदौर को तीन नई फ्लाइट की सौगात मिली है। इसमें इंदौर से उड़ने वाली फ्लाइट में एक यूपी, एक राजस्थान और एक गुजरात के लिए है। इसमें इंदौर से सूरत, जोधपुर और प्रयागराज के लिए अब सीधी उड़ान सेवा होगी। इन तीनों नई फ्लाइट का शुभारंभ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली कार्यक्रम के जरिए किया। इंदौर से नई फ्लाइट सर्विस शुरू होने पर अब यात्री यूपी के प्रयागराज, राजस्थान के जोधपुर और गुजरात के महत्वपूर्ण शहर सूरत के लिए सीधी उड़ान ले सकेंगे। उक्त कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे।
छोटे शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है- सिंधिया
इस कार्यक्रम में श्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप काम करते हुए छोटे शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है। श्री सिंधिया ने बताया कि मध्यप्रदेश के इंदौर की कनेक्टिविटी बढ़ाने के अलावा एयरपोर्ट की वृद्धि और विकास को लेकर भी लगातार प्रयास जारी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इंदौर में लगातार हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। 4 महीने पहले इंदौर से 12 शहरों के लिए फ्लाइट चलती थी आज 19 शहरों के लिए फ्लाइट चल रही है।
प्रति सप्ताह फ्लाइट की संख्या बढ़कर 833 हुई-
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में लगातार हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। जुलाई से पहले मध्यप्रदेश में प्रति सप्ताह 554 फ्लाइट थीं लेकिन अब इसकी संख्या बढ़कर 833 हो गई है। मप्र में 4 हफ्ते में ही 280 नई फ्लाइट शुरू की गई है। श्री ङ्क्षसधिया ने कहा कि इसमें 50 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। 8 जुलाई से पहले मध्यप्रदेश 27 शहरों से जुड़ा था लेकिन अब 49 शहरों से इसे जोड़ा गया है। एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी दुबई के लिए शुरू की गई है। कुल मिलाकर लगातार मध्यप्रदेश को नई हवाई सेवाओं से जोड़ा जा रहा है।