“पहुंचेगा पानी अब घर घर “
जागरूक ग्रामीण महिला पुरुषों को लेकर मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल की महत्वपूर्ण रिपोर्ट-:
भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना (जल जीवन मिशन )
अंतर्गत ग्राम पंचायत ,बरमखेड़ी मे कार्यशाला का
हुआ आयोजन……
ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत सरपंच की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ब्लॉक समन्वयक बी.एल.परवार के द्वारा जल जीवन मिशन की उपलब्धियों एवं
हर घर नल से जल के बारे में विस्तृत रूप से ग्राम वासियों को बताया, ग्रामवासियों की सहभागिता सुनिश्चित हो ,योजना का संचालन संधारण किस प्रकार किया जावे इस हेतु विस्तृत रूप से जानकारी दी गई,
तदर्थ समिती के अध्यक्ष ने समिति के उद्देश्य बताएंं……
ब्लॉक समन्वयक परवार ने
जल जीवन मिशन योजना पर प्रकाश डालते हुये ग्रामीणो से कहा की उक्त योजना भारत शासन की महत्वपुर्ण योजना है, इस महती योजना से प्रत्येक परिवार को नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जायेगा,
लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग सरदारपुर के कार्यपालन यंत्री आर एस चौहान एवं सहायक यंत्री नवल सिंह भूरिया के मार्गदर्शन मे समस्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है,
आज निगरानी समिति का गठन करते हुए निगरानी समिती की पाॅच महिलाओ को जल परिक्षण कीट के माध्यम से पानी की जांच का प्रशिक्षण भी दिया गया,
कार्यक्रम मे प्रो इंवेन्ट संस्था के ब्लाक संमन्वयक धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया,
कार्यशाला में महिला बाल विकास की
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका,
स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एवं ग्राम के समस्त वरिष्ठ पंच
संस्था प्रो इवेंट से…….
मोनिका वास्कले,प्रजापाल परवार,
राजेश सिंगार,
उपस्थित रहे,
कार्यक्रम का आभार🙏🙏
ग्राम पंचायत, सहायक सचिव गुमान सिंह बारिया ने व्यक्त किया।