क्षेत्र का लाल पहुंचा घायल मां के पास, पूछी कुशल क्षेम, विधायक ग्रेवाल ने कहा शीघ्र अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो, थाने का घेराव किया जाएगा! जिला ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट,

 सरदारपुर विधायक, 

ग्रेवाल ने जाने, 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों के हाल, 

       चौरो के भय से अस्पताल से अपने घर नही जाना चाहती विष्णुबाई
सरदारपुर अस्पताल मे पीडित महिला के पास पहुचे विधायक ग्रेवाल…..

क्षेत्र मे चौरी-लूटपाट की घटनाओ मे लगातार बढोतरी हो रही है बदमाश बिना किसी भय के अलग-अलग क्षेत्रो मे निरंतर चौरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे है। 27 सितंबर की रात्रि मे बदमाशो द्वारा राजोद थाना अंतर्गत ग्राम संदला मे विष्णु बाई के मकान मे चौरी की घटना को अंजाम देते हुए विष्णुबाई के साथ मारपीट की, जिसमे विष्णु बाई के सिर मे गंभीर चोट आई। विष्णुबाई का उपचार सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य मे निरंतर चल रहा है 02 अक्टुबर को विधायक प्रताप ग्रेवाल अस्पताल मे पहुचे और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएल जैन से विष्णुबाई के स्वास्थ्य की जानकारी ली, महिला विष्णुबाई द्वारा कहा गया कि मै अपने घर नही जाना चाहती हुॅ, नही तो चोर फिर से मेरे साथ मारपीट करेंगे। विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा विष्णुबाई को 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। वही 30 सितंबर की रात्रि मे राजोद थाना के ग्राम लाबरिया मे पंचायत भवन के सामने निलेश जैन की किराना दुकान को निशाना बनाते हुए 10 हजार नगदी, काजु, बादाम अन्य सामान पर हाथ साफ किया, दिनांक 01 अक्टुबर की रात्रि मे राजोद थाना के ही ग्राम बरमण्डल मे शंकरलाल हिरकन के घर पर बदमाशो द्वारा 20 हजार नगदी, एक तोला सोना आदि लेकर भाग गए। विधायक प्रताप ग्रेवाल लाबरिया एवं बरमण्डल मे घटना घटित स्थान पर पहुचे और ग्रामीणो से चर्चा की, विधायक ग्रेवाल द्वारा कहा गया कि बदमाशो द्वारा प्रतिदिन चौरी की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे ग्रामीणो मे भय का माहोल व्याप्त हो गया है। राजोद थाना क्षेत्र मे लगातार घटना घटित होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है अगर शीघ्र ही पुलिस प्रशासन द्वारा घटनाओ मे शामिल बदमाशो को गिरफ्तार नही किया गया था तो जल्द ही ग्रामीणो के साथ राजोद थाने का घेराव किया जाएगा।