केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से सांसद की मुलाकात

मंदसौर – ट्रेनों के स्टॉपेज व विकास कार्यो को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की। सांसद गुप्ता ने चर्चा के दौरान क्षेत्र में रेलवे के विकास की जानकारी देने के साथ ही कई योजनाओं और विकास कार्यो की मांग की। सांसद गुप्ता ने कोविड काल के दौरान बंद पड़ी ट्रेनों के पुनः परिचालन व स्थानीय स्टेशनों पर स्टॉपेज की मांग की। सांसद गुप्ता ने जयपुर मुम्बई एक्सप्रेस का सुवासरा व गरोठ, जोधपुर इंदौर का सुवासरा, बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस का सुवासरा, बीकानेर बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस का सुवासरा व शामगढ़, बांद्रा मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का सुवासरा, देहरादून बांद्रा एक्सप्रेस का सुवासरा व गरोठ, फिरोजपुर मुंबई जनता एक्सप्रेस का सुवासरा, जयपुर पुणे एक्सप्रेस का सुवासरा, कोटा नागदा का गरोठ, जयपुर मैसूर का शामगढ़, बांद्रा रामनगर एक्सप्रेस का शामगढ़, बरोनी बांद्रा अवध एक्सप्रेस का शामगढ़ व गरोठ, गाजीपुर बांद्रा का शामगढ़, जयपुर मटुरे का शामगढ़, डेमू ट्रेन का कचनारा, जयपुर कोयंबटूर का शामगढ़, जयपुर भोपाल एक्सप्रेस का पिपलिया मंडी, जोधपुर इंदौर का दलौदा व पिपलिया, इंदौर उदयपुर का पिपलिया व जावद रोड स्टेशन, उदयपुर एक्सप्रेस का मल्हारगढ़ एवं जयपुर हैदराबाद का जावरा के स्टॉपेज की मांग की। सांसद गुप्ता ने कहा कि सांसद गुप्ता ने कहां कि कोरोना के दौरान कई ट्रेने बंद है, वहीं कुछ ट्रेने प्रारंभ की गई है। लेकिन इनके स्टॉपेज में कमी की गई है। इस पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद गुप्ता को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष मदनलाल राठौर उपस्थित रहें।