*सांसद शंकर लालवानी के नेतृत्व में मना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, 7,100 स्कै.फीट की रांगोली बनी, राजवाड़ा पर सूर्य को अर्घ्य दिया गया, बोलिया सरकार की छत्री पर 200 बटुकों ने किया स्वस्ति वाचन*
इंदौर । सांसद शंकर लालवानी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71 वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ जो रात तक चलता रहा।
सुबह सबसे पहले सांसद शंकर लालवानी खालसा स्कूल पहुंचे जहां संस्था नमो-नमो शंकरा द्वारा 7,100 स्क्वायर फीट की रंगोली बनाई गई है। सांसद ने इस रंगोली का उद्घाटन किया और 710 दीपक जलाए गए।
इसके बाद सांसद लालवानी राजवाड़ा पहुंचे जहां सूर्य को अर्घ्य देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। साथ ही सांसद ने मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कहा कि माता अहिल्या सुशासन की प्रतीक रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन की नई परिभाषा लिखी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी माता अहिल्या की तरह समाज के सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को राहत देने वाली योजनाएं बनाते हैं। राजवाड़ा पर प्रख्यात कथक नृत्यांगना रागिनी मक्खर और उनकी टीम ने सूर्य वंदना प्रस्तुत की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नृत्य के माध्यम से शुभकामनाएं दी।
इसके बाद सांसद शंकर लालवानी ने एयरपोर्ट रोड पर बनाए गए ‘मोदी उपवन-सांसद वाटिका’ का उद्घाटन किया और यहां पर 71 पौधे लगाए गए। जिसके के बाद सांसद शंकर लालवानी पंचकुइया पहुंचे जहां पर दिव्यांग बच्चों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को कई उपहार भेंट किए गए।
सांसद लालवानी दशरथ सेवाश्रम में बुजुर्गों के बीच भी पहुंचे और उनका सम्मान किया तथा प्रेमपूर्वक भोजन करवाया। बुजुर्गों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। इसके बाद सांसद शंकर लालवानी दिव्यांगों के बीच पहुंचे और उन्हें ट्राईसाईकिल एवं अन्य जरूरी उपकरण भेंट किए।
सांसद शंकर लालवानी एक अनूठे कार्यक्रम में पहुंचे इंदौर की ऐतिहासिक धरोहर बोलियां सरकार की छतरी पर 200 से ज्यादा बटुकों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए स्वस्तिवाचन का पाठ किया और हवन पूजन किया। इंदौर के इस ऐतिहासिक स्थल पर हुए कार्यक्रम की खूबसूरती देखते ही बनती थी मानो वैदिक काल फिर से लौट आया हो, जहां मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी गई।
इसके बाद सांसद शंकर लालवानी तोपखाना स्थित गुरुद्वारे पहुंचे जहां पर सिख समाज द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अच्छे स्वास्थ्य और सुधीर जीवन के लिए कीर्तन का आयोजन किया गया।
साथ ही, सांसद शंकर लालवानी की उपस्थिति में पाकिस्तान से प्रताडि़त होकर भारत आए 71 हिंदुओं को देश की नागरिकता दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नागरिकता मिलने के बाद लोग भावुक नजर आए। उन्होंनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी और उनका आभार माना।