डेंगू नियंत्रण के लिए प्रशासन हुआ बहुत सख्त
मंदसौर । डेंगू के संबंध में लोगों द्वारा की जा रही लापरवाही के कारण घरों के अंदर ही डेंगू का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में सर्वे के माध्यम से यह पता चल रहा है, कि लोग घरों के अंदर लंबे समय से एकत्रित पानी को नहीं ढोल पाए। जिससे डेंगू का लारवा उत्पन्न हुआ एवं वहीं पर मच्छर भी पैदा हुए। इस तरह की लापरवाही सर्वे के दौरान उजागर हो रही है। इसलिए ऐसे लोगों पर तुरंत चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। चालानी कार्यवाही करके अभी तक 2200 रूपये भी वसूल किए गए हैं। प्रशासन के साथ-साथ हम सभी को डेंगू के बचाव के लिए स्वयं सावधानी रखनी होगी तथा अपने आसपास गंदगी को साफ करना होगा। तभी डेंगू से बचाव होगा। यह जिम्मेदारी प्रशासन के साथ हम सभी की है तभी हम सभी सुरक्षित होगा और हमारा शहर सुरक्षित होगा।