रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर की ठगी

अरविंद संघवी
मंदसौर । मंदसौर पुलिस ने पश्चिम रेलवे मंडल के ग्रुप सी व डी में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 सितम्बर को यशवंत पिता गोपाल माली निवासी कोठारी कालोनी मंदसौर ने शहर थाने में एफआईआर दर्ज करायी कि मदनलाल माली निवासी खिलचीपुरा, बालूदास बैरागी निवासी हरियाखेडा रतलाम एवं उनके साथी पश्चिम रेलवे मंडल के ग्रुप सी व डी में नौकरी दिलवाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज कर रूपये लेकर धोखाधड़ी की है ।
पुलिस ने प्रकरण में आगे विवेचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मदनलाल व बालूदास को हिरासत में लेकर पूछताछ करते पाया कि आरोपी बैरोजगार युवकों से 5 – 12 लाख रुपयों में नौकरी दिलवाने की बात कर प्रोसेस होते हुए टुकड़ों में रूपये लेने की बात करते थे , इस दौरान अपने साथियों मदनलाल गुर्जर व विक्रम बाथम से मिलवा कर फर्जी आवेदन फार्म भरवा कर, रेलवे अस्पताल रतलाम में फर्जी मेडिकल करा कर 2 – 3 लाख रुपये ऐंठ लिये ।
इसके बाद ठगाये युवकों द्वारा दबाव बनाये जाने पर मुंबई ले जा कर फर्जी नियुक्ति पत्र दिये, 15 दिन में सभी की जाईनिंग बोल कर 1-1 लाख रुपये और लिये,आरोपियों द्वारा जो भी दस्तावेज दिये गये 1-2 दिन में वापस लेकर धोखाधड़ी करना पाया गया।
आरोपी पश्चिम रेलवे मंडल में अच्छी सेटिंग बता कर पूरी प्रक्रिया फर्जी तरीके से करते थे, रेलवे में नियुक्ति आदेश रिक्रूटमेंट भर्ती के दस्तावेज हुबहु तैयार कर धोखाधड़ी करते थे ।
धोखाधड़ी के आरोप में मदनलाल माली व बालूदास को गिरफ्तार किया है, मदन पिता प्रहलाद गुर्जर निवासी गुराडिया जाट, होशंगाबाद एवं विक्रम बाथम निवासी रेलवे कालोनी रतलाम की गिरफ्तारी शेष है ।