सांसद लालवानी के प्रयासों से आते त्योहारों के चलते इंदौर मुम्बई दुरंतो एक्सप्रेस पुनः चालू होगी
इंदौर । करोना कॉल में देश की रफ्तार थम सी गई थी ,जनता के लिए आवागमन का मुख्य साधन रेलवे है इस भीषण आपदा में रेल मंत्रालय द्वारा कई गाड़ियां बंद कर दी गई थी , इस दौरान सांसद लालवानी ने शहर में कोरोना के दौरान लगने वाली सभी आवश्यक सुविधाएं जुटाई वही साथ ही साथ उसी समय आते हुए त्योहार व उत्सव आदि देखते हुए इंदौर से मुख्य शहरों को जोड़ने वाली गाली गाड़ियों को प्रारंभ करने के लिए दिल्ली रेल मंत्रालय पत्र लिखकर ठीक स्थिति होने पर चालू करने की मांग की , उसी के अंतर्गत 5 सितंबर से मुंबई शहर से जोड़ने वाली दुरंतो एक्सप्रेस पुनः चालू की जा रही है सदैव सक्रिय रहने वाले हर विषय पर अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले दूरगामी सोच के धनी सांसद लालवानी ने रेल मंत्री को एवं प्रधानमंत्री मोदी को इंदौर की जनता की तरफ से धन्यवाद दिया है और कहां की उच्च नेतृत्व के सहयोग व दूरगामी निर्णय की वजह से आज देश पुनः करोना महामारी से जंग जीतने के करीब है ओर यह सब मोदी है हो मुमकिन है अब जल्द ही त्योहारों में यात्रियों को 5 सितंबर से इंदौर मुम्बई दुरंतो एक्सप्रेस की सुविधायें पुनः मिलेगी ।