(मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल)
जिला ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट-:
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर के स्टाफ ने किया सराहनीय कार्य……
वही महिला एवं बाल विकास विभाग सरदारपुर भी नहीं रहा पीछे……
कोविड-19 महा वैक्सीनेशन अभियान ने छुआ 250 का लक्ष्य…….
वैक्सीनेशन महा अभियान के अंतर्गत पहले दिन सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग सरदारपुर
शिक्षा विभाग सरदारपुर
महिला एवं बाल विकास विभाग सरदारपुर
समस्त विभागों ने निभाई अपनी महती भूमिका
लक्ष्य अंतर्गत आज प्रथम दिवस 250 वैक्सीनेशन डोज का लक्ष्य रखा गया था,
जो शाम 4:00 बजे तक पूर्ण कर लिया गया,
इस महा अभियान में मुख्य रूप से श्रीमती अभिलाषा वास्केल पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग सरदारपुर श्रीमती लीला पवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता केंद्र क्रमांक 04 सरदारपुर,
श्रीमती लक्ष्मी बाई देवड़ा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता केंद्र क्रमांक 9 सरदारपुर
एवं स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती मधुबाला तिवारी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर श्रीमती उषा वर्मा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरदारपुर श्रीमती गीता मोहिते महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरदारपुर श्रीमती संध्या यादव आशा कार्यकर्ता सरदारपुर
श्रीमती संतोष मावी आशा कार्यकर्ता सरदारपुर
अंशु शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता,
शिक्षा विभाग से श्रीमती वंदना मोहनिया बीएलओ,,
कैलाश चंद्र डाबी सहायक शिक्षक
श्रीमती संतोष गर्ग सहायक शिक्षक
श्रीमती सुनीता डोडियार
मुकेश परमार पर्यवेक्षक
श्रीमती पदमा डामोर पर्यवेक्षक
इन सभी ने वैक्सीनेशन महा अभियान में कर्मठता पूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जन-जन को जागरूक कर विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य को साध कर गौरव पूर्ण कार्य किया है,
जहां इस महामारी को लेकर विश्व के कई देशों के साथ साथ हमारा हिंदुस्तान भी इस महामारी से जूझ रहा है,
सार्थक एवं सफल कार्य के माध्यम से कहीं ना कहीं तीसरी लहर के आने के पूर्व भारत शासन,
मध्य प्रदेश शासन के दिशा निर्देशों का कर्तव्य पूर्णता से पालन करते हुए लक्ष्य गत कार्य को करते हुए,
उपरोक्त सभी पदाधिकारियों ने सराहनीय कार्य किया है, प्राथमिक विद्यालय सरदारपुर में आयोजित इस लक्ष्य पूर्ण महा अभियान के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग सरदारपुर के पदाधिकारियों द्वारा सुंदर रंगोली का भी चित्रांकन किया गया,
एवं यह अभियान दिनांक 26/08/2021 गुरुवार को भी इसी तरह से आयोजित रहेगा,
लक्ष्य को पूर्ण करने पर,
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर श्रीमती शीला मुजाल्दा ने सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की!