मानवता नगर में सड़क का भूमिपूजन करने पहुचे मधु वर्मा
बिचोली मरदाना वार्ड क्रमांक 76 के संपत हिल्स,नोबल हॉस्पिटल से धागा फैक्ट्री तक की सड़क का निरीक्षण भाजपा के विकास पुरुष पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्मा जी द्वारा किया गया और रोड बनने से उत्साहित लोगों ने श्री मधु वर्मा जी का जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर
मुकेश पंवार जी ठाकुर आंवलिया जी मंडल अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम जायसवाल जी समरेंद्र सिंह चौहान आशीष सिंह जी अविनाश शर्मा जी जी संदीप जोशी जी रवि पांचाल जी चंद्रशेखर मालवीय जी चेतन शिवहरे जी लखन गोले जी सचिन आवलिया जी महेंद्र शुक्ला जी सुजीत गावडे जी रोड का निरीक्षण करते हुए लोगों ने जोरदार स्वागत किया कार्यक्रम अचानक बन गया था समस्त रहवासी संघ के अध्यक्ष होने पुष्प मालाओं से जोरदार स्वागत किया और सड़क बनने और नर्मदा लाइन डालने पर श्री मधु वर्मा जी का जोरदार स्वागत व आभार व्यक्त किया