विभागीय योजनाओं की प्रगति की ली जानकारी, अंकुर कार्यक्रम एवं सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर ली जानकारी
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के नवीन, नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग ने बुधवार को अपने विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स एवं कार्यक्रम को लेकर विस्तृत बैठक की।
बैठक में मंत्री श्री डंग ने विभागवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पर्यावरण विभाग की गतिविधियों की समीक्षा में पर्यावरण के क्षेत्र में जनता को जागरूक करने के साथ ही अधिक से अधिक पौधरोपण किये जाने हेतु जागरूकता एवं इसे एक अभियान की तरह लिए जाने के निर्देश दिए।अधिकारियों द्वारा पर्यावरण गतिविधियों से अवगत कराया गया। इसी प्रकार नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट्स की प्रगति, आगामी कार्ययोजना आदि पर मंथन किया गया। मंत्री श्री डंग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अपेक्षा और उनकी मंशानुरूप विभाग को प्रगति करते हुए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण की दिशा में कार्य करना है।