हंसदास मठ पर भस्म से किया हंसेश्वर महादेव का मनोहारी श्रृंगार, तीज से झूलन महोत्सव

हंसदास मठ पर भस्म से किया हंसेश्वर महादेव
का मनोहारी श्रृंगार,

इंदौर, । श्रावण के तीसरे सोमवार को आज बड़ा गणपति, पीलियाखाल प्राचीन हंसदास मठ पर सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। मठ स्थित हंसेश्वर महादेव का भस्म एवं फूलों-पत्तियों से मनोहारी श्रृंगार किया गया। पं. पवनदास शर्मा ने बताया कि हंस पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सान्निध्य में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए भक्तों द्वारा पार्थिव शिवलिंग के निर्माण, रूद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप एवं आरती के अनुष्ठान में पुण्य लाभ लिया जा रहा है। आज महिलाओं ने भी सुबह से हंसेश्वर महादेव की विशेष पूजा अर्चना की। मठ पर पूरे सावन माह लघु रूद्राभिषेक एवं प्रत्येक सोमवार को विशेष श्रृंगार का क्रम जारी रहेगा। झूलन तीज से लड्डू गोपाल को झूले में विराजित कर मठ पर झूला उत्सव भी आयोजित किया जाएगा।