भोपाल 28 जुलाई 2021। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 27 जुलाई मंगलवार को संसद में कहा कि रिजर्व बैंक को सरकारी क्षेत्र के बैंकों ने बताया है कि जानबूझकर कर्ज लौटाने में चूक करने वाले 2,494 लोगों से वसूली का काम जारी है। पिछले तीन वित्तीय वर्षों के दौरान एनपीए और बट्टे खाते में डाले गए ऋणों में से 3,12,987 करोड़ रुपयों की वसूली की गई है। इनमें से ज्यादातर लोग भास्कर समूह की तरह दबाव की रणनीति अपनाकर बैंकों से करोड़ों रुपए का लोन हड़प रहे थे। अपनी दबंगई के सहारे आडिट रिपोर्ट को मनमाफिक तैयार कराकर रोज नए लोन मंजूर करा रहे थे लेकिन उन्हें चुकाने की जगह सरकार को बदनाम करने की गुंडई करते रहे हैं।
पिछले दिनों भास्कर समूह पर आयकर विभाग ने जो छापे डाले उसके बाद माफिया की तरह बर्ताव कर रहे समूह के प्रमोटरों ने अपने कांग्रेसी गुर्गों के माध्यम से सरकार और संसद पर ये कहकर दबाव बनाना शुरु कर दिया था कि ये पत्रकारिता पर हमला है। भास्कर समूह के तनखैया पत्रकारों ने भी शोर मचाना शुरु कर दिया कि आपातकाल की तरह प्रेस की आजादी को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है।
भास्कर समूह की लिस्टेड कंपनियां तो भास्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड और शारदा साल्वेंट लिमिटेड के नाम से दर्ज हैं लेकिन इसकी आड़ में सैकड़ा भर अनलिस्टेड कंपनियां भी काम कर रहीं थीं। इनमें आरके इंनवेस्टमेंट प्राईवेट लिमिटेड, बीईएल ट्रेडर्स प्राईवेट लिमिटेड, बीएफपी एंटरप्राईजेस प्राईवेट लिमिटेड,बेरी डेवलपर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड, बीएफपी ट्रेडर्स प्राईवेट लिमिटेड, भास्कर एयरलाईंस इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, भास्कर ब्राडकास्टिंग कार्पोरेशन लिमिटेड, भास्कर डेनिम लिमिटेड, भास्कर एक्सिम लिमिटेड, भास्कर एक्सोआईल लिमिटेड, भास्कर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, भास्कर फूड्स प्राईवेट लिमिटेड,भास्कर ग्लोबल प्राईवेट लिमिटेड, भास्कर हाऊसिंग डेवलपमेंट कंपनी प्राईवेट लिमिटेड, भास्कर मल्टीमीडिया प्राईवेट लिमिटेड, भास्कर मल्टीनेट लिमिटेड,भास्कर पब्लिकेशन एंड एलाईड इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड,भास्कर बायोफ्यूल प्राईवेट लिमिटेड, भास्कर व्यंकटेश प्रोडक्ट प्राईवेट लिमिटेड, भोपाल फाईनेंशियल सर्विस प्राईवेट लिमिटेड,ब्रिक ज्वाईंट प्राईवेट लिमिटेड,ब्राईट ड्रग इंडस्ट्रीज लिमिटेड, चंबल ट्रेडिंग प्राईवेट लिमिटेड,डीबी बिल्डकॉन प्राईवेट लिमिटेड, डीबी इनर्जी प्राईवेट लिमिटेड, डीबी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, डीबी माल्स प्राईवेट लिमिटेड, डीबी माईनिंग कार्पोरेशन लिमिटेड,डीबी पावर लिमिटेड, डीबी पब्लिकेशंस प्राईवेट लिमिटेड, डिलाईट इंनवेस्टमेंट प्राईवेट लिमिटेड, डीलक्स ट्रेवल सर्विस प्राईवेट लिमिटेड, डिजाईन साल्यूशंस लिमिटेड, देव एंटरप्राईजेस प्राईवेट लिमिटेड, देव फिस्कल सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड, देव मीडिया प्राईवेट लिमिटेड, डेलीजेंट मीडिया कार्पोरेशन लिमिटेड, डायमेंशन मीडिया प्राईवेट लिमिटेड,डायरेक्ट ओह मीडिया प्राईवेट लिमिटेड, दिव्या देव डेवलपर्स प्राईवेट लिमिटेड,दिव्या ट्रेडिंग प्राईवेट लिमिटेड, एक्सोईल्स एंटरप्राईजेस प्राईवेट लिमिटेड, ग्वालियर बिल्डकान प्राईवेट लिमिटेड, इंडिया इंटरएक्टिव टेक्नालाजीस प्राईवेट लिमिटेड, खानदाधर मिनरल्स लिमिटेड,मंजुल पब्लिशिंग हाऊस प्राईवेट लिमिटेड, मेरी डेवलपर्स प्राईवेट लिमिटेड, जैसी कंपनियां शामिल हैं।
जिन प्रोप्राईटर फर्म्स से भास्कर समूह अपनी आय होना दिखाता रहा है उनमें मेसर्स भास्कर ग्लोबल, भास्कर फोटो टाईप सेटर भोपाल, भास्कर प्रिंटिंग प्रेस अहमदाबाद, सूरत,वडोदरा, भास्कर प्रिंटिंग प्रेस भोपाल, मेसर्स द्वारका प्रसाद अग्रवाल एंड ब्रदर्स, द्वारका प्रसाद अग्रवाल चैरीटेबल ट्रस्ट, गिरीश अग्रवाल हिंदू अविभाजित फैमिली, मेसर्स मतोलिया मोटल्स, ओमप्रकाश गर्ग हिंदू अविभाजित फैमिली, पवन अग्रवाल हिंदू अविभाजित फैमिली, रमेश चंद्र अग्रवाल हिंदू अविभाजित फैमिली, आरसी अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्टर, आरसी फोटो टाईप सेटर रायपुर, मेसर्स आरसी प्रिंटर्स, शारदा देवी चैरीटेबल ट्रस्ट, शिवपुरी ट्रेडिंग कार्पोरेशन, सुधीर अग्रवाल हिंदू अविभाजित फैमिली, शामिल हैं।
जिन कंपनियों से ये समूह अपना कारोबार दिखाता रहा है उनमें न्यू इरा पब्लिकेशंस प्राईवेट लिमिटेड, पीकाक ट्रेडिंग एंड इंनवेस्टमेंट प्राईवेट लिमिटेड, रीजेंसी एग्रो प्रोडक्टस् प्राईवेट लिमिटेड, रीजेंसी होटल्स एंड इंनवेस्टमेंट्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड,एसए ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स प्राईवेट लिमिटेड,सौराष्ट्र समाचार प्राईवेट लिमिटेड, एसबी होटल्स प्राईवेट लिमिटेड, शारदा रियल इस्टेट प्राईवेट लिमिटेड, शाश्वत होम्स प्राईवेट लिमिटेड, शौर्या डायमंड लिमिटेड, साल्वेंट ट्रेडर्स प्राईवेट लिमिटेड, स्टाईटेक्स ग्लोबल लिमिटेड, सनशाईन साल्वेंट प्राईवेट लिमिटेड, सर्ज डेवलपर्स प्राईवेट लिमिटेड, सूर्या आई इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर प्राईवेट लिमिटेड, राईटर्स एंड पब्लिशर्स लिमिटेड, वेंचर ड्राईव प्राईवेट लिमिटेड, विज्युअल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राईवेट लिमिटेड, जैसी कई अन्य कंपनियां शामिल हैं।
आयकर अधिनियम की धारा 132 के तहत दिए गए नोटिस के जवाब में जो जानकारी समूह के प्रवर्तकों ने दी है उसमें परिवारों और रिश्तेदारों के नाम मोटा मालिकाना हिस्सा दिखाया गया है। कंपनी के प्रमोटरों की हिस्सेदारी भी बांटकर उन्हें संपत्ति का मालिक बनाया गया है।सर्व श्री गिरीश अग्रवाल 5.24 प्रतिशत संपत्ति के मालिक हैं। जबकि श्रीमती ज्योति अग्रवाल 5.26 प्रतिशत,कस्तूरी देवी अग्रवाल 3.08 प्रतिशत, नमिता अग्रवाल 4.23 प्रतिशत, निकिता अग्रवाल 1.42 प्रतिशत, पवन अग्रवाल 5.70 प्रतिशत,रमेश चंद्र अग्रवाल 19.66 प्रतिशत,स्वर्गीय रमेशचंद्र अग्रवाल हिंदू अविभाजित परिवार की हैसियत से 2.78 प्रतिशत, सुधीर अग्रवाल 8.73 प्रतिशत, भास्कर फूड्स प्राईवेट लिमिटेड 2.78 प्रतिशत,राईटर्स एंड पब्लिशर्स लिमिटेड 1.93 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ समूह के प्रमोटर्स हैं।
जिन विदेशी हिस्सेदारों ने एनआरआई के तौर पर भागीदारी की है उनमें सर्वश्री बृजेश जे पटेल 2.34 प्रतिशत, जयवंत एन पटेल 5.99 प्रतिशत,कांतिभाई नाथाभाई पटेल 4.83 प्रतिशत, माया जे पटेल 5.80 प्रतिशत, पायल जी पटेल 2.34 प्रतिशत, सविबेन कांतिभाई पटेल 2.22 प्रतिशत, के भागीदार हैं। समूह में शामिल अन्य प्रमोटरों में चंबल ट्रेडिंग प्राईवेट लिमिटेड की 7.20प्रतिशत, भास्कर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की 7.89 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अन्य लोगों की 0.58 प्रतिशत हिस्सेदारी भी दर्शायी गई है।कुल पांच लाख करोड़ से अधिक की संपत्तियां भास्कर समूह के पास इकट्ठी हैं। भास्कर के इस साम्राज्य में पलीता लगाने वालों में भी इसके प्रमोटर्स ही शामिल हैं क्योंकि समूह ने न तो सरकार को टैक्स देना उचित समझा न बैंकों को उसकी संपत्तियां लौटाईं और न ही प्रमोटरों को मुनाफे का हिस्सा दिया। इसी वजह से कागजों पर बनी कंपनियों की कागजी नाव डूबने की कगार पर जा पहुंची।
जनधन को दबाने वालों में स्वर्गीय रमेश चंद्र अग्रवाल का पूरा परिवार और खानदान बढ़ चढ़कर भागीदार रहा है। दस्तावेजों पर जनधन का मालिकाना हक प्राप्त करने वालों में रमेश चंद्र अग्रवाल की मां कस्तूरी देवी अग्रवाल, बहन मीना गर्ग, बहन नीलम गोयल, बेटे सुधीर अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, पवन अग्रवाल,शामिल हैं। अन्य मालिकों में रमेश चंद्र अग्रवाल की बेटी भावना अग्रवाल, दामाद स्वर्गीय डाक्टर ओपी गर्ग, दामाद श्री गोविंद प्रसाद गर्ग, जिठसास विनीता खेतावत, सुधीर अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल, सुधीर का बेटा अर्जुन अग्रवाल, बेटी शुभ अग्रवाल, ससुर डीडी बेरी, सास सुषमा बेरी, साले सुमीत बेरी, जिठसास अन्नू राखीजा, जिठसास नीतू सिंह, जिठसास रीनू दुआ शामिल हैं। दैनिक भास्कर समूह ने अपने राजनीतिक संबंधों और पत्रकारिता से अर्जित रसूख के दम पर बैंकों में भारी माफियागिरी मचाई थी।बैंकों ने भी इस कागजी विकास के दावों को सच माना और धड़ाधड़ मोटी रकमें समूह को थमा दीं ।वर्ष 2013 से 2017 के दौरान भारतीय स्टेट बैंक ने 4,400,000,000 रुपए समूह को थमा दिए। सितंबर 2018 में आरबीएल बैंक लिमिटेड ने 1,000,000,000 रुपए समूह को दिए। अचल संपत्तियों और ब्याज को गिरवी रखकर आरबीएल बैंक ने 2,430,000,000 रुपए और दे दिए। एक्सिस ट्रस्टी सर्विस लिमिटेड ने 6,000,000,000 रुपए,एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज लिमिटेड ने 5,970,000,000 रुपए, एक्सिस ट्रस्टी सर्विस लिमिटेड ने 5,970,000,000 रुपए फिर जारी किए। हाऊसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड ने इन्हीं संपत्तियों को गिरवी रखकर अप्रैल 2011 में 250,000,000 रुपए, स्टेट बैंक आफ इंदौर ने मार्च 2011 में 250,000,000 रुपए, एलआईसी हाऊसिंग फायनेंस लिमिटेड ने 400,000,000 रुपए,आरबीएल बैंकलिमिटेड ने 1,995,000,000 रुपए,आरबीएल बैंक लिमिटेड ने ही संपत्तियों पर 313,000,000 रुपए सितंबर 2018 में जारी किए। कार्पोरेट गारंटी पर आरबीएल बैंक ने जुलाई 2019 में 218,750,100 रुपए, यूनियन बैंक आफ इंडिया ने दस्तावेजों के आधार पर 5,970,000,000 रुपए भास्कर समूह को थमा दिए। आईडीबीआई बैंक ने 750,000,000 रुपए, सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया ने 500,000,000 रुपए, पंजाब एंड सिंध बैंक ने 250,000,000 रुपए, स्टेट बैंक आफ पटियाला ने 432,900,000 रुपए, स्टेट बैंक आफ इंडिया ने 3,150,000,000 रुपए, एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज लिमिटेड ने 6,000,000,000 रुपए भास्कर समूह को थमा दिएजिन्हें न तो समूह लौटा रहा है न ही उससे आय हासिल करके उसे बढ़ा पा रहा है।
बैंकों से हड़पी गईं इन राशियों की ये पूरी सूची नहीं हैं।प्राप्त राशियों में से ये चंद आंकड़े हैं जो राशियां खुद को कागज पर उद्योगपति बताकर भास्कर समूह ने हड़पी हैं। जिद करो दुनिया बदलो जैसा झांसेवाला स्लोगन देकर भास्कर समूह दिन ब दिन नाममात्र का ब्याज देकर ये राशि प्राप्त करता रहा है। समूह के लालच और ठगी का आलम ये है कि वह बैंकों को ब्याजराशि भी नहीं दे पा रहा है। शिवराज सिंह चौहान जैसी कमजोर सरकार अखबार को विज्ञापन के रूप में भारी धनराशि मुहैया कराती रही जिससे वह बैंकों की किस्त भरकर अधिकारियों को टहलाता रहा। बताते हैं कि एक्सिस बैंक की एक अधिकारी ने ब्याज की रकम जमा न करने पर रमेश चंद्र अग्रवाल को ऐसी डॉट पिलाई थी कि वे स्वयं मध्यप्रदेश सरकार के खजाने से रकम लेकर अहमदाबाद गए थे लेकिन हार्ट अटैक आ जाने की वजह से उनकी मौत हो गई।
भास्कर समूह ने बैंकों से इतना अधिक कर्ज ले रखा है कि वह इसी मूल रकम भी बैंकों को नहीं लौटा सकता है। उसकी संपत्तियां भी इतनी नहीं हैं कि उन्हें बेचकर जनधन की वसूली की जा सके। समूह पर आयकर ही इतना बाकी है कि यदि वह जुर्माना सहित वसूला जाए तो पूरा समूह बिक जाए और फिर भी कर नहीं भरा जा सकता है। देश में फर्जी उद्योगपतियों का सरगना भास्कर समूह पत्रकारिता के दम पर अपनी झूठी शान बघार रहा है। जब आयकर की जांच शुरु हुई तो इसे पत्रकारिता पर हमला बताने वालों की भीड़ खड़ी हो गई। इन चंद आंकड़ों से समूह की औकात साफतौर पर आंकी जा सकती है। जो मुफ्तखोर इस समूह के साथ खड़े हो रहे हैं उनकी भी जांच कराई जानी जरूरी है ।