अवैध व जहरीली शराब से हादसा 7 लोगों की मौत, प्रशासन हरकत में, आबकारी निरीक्षक निलंबित ” ” गंभीर लोगों का उपचार जारी, राजनीति गरमायी

मंदसौर । जिले के पिपलियामंडी क्षेत्र के ग्राम खखराई में अवैध व जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गयी, वही 4 लोगों के गंभीर होने से उपचार जारी है ।
घटना की सूचना मिलने से प्रशासन हरकत में आ गया, कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी सिद्धार्थ चौधरी घटना स्थल पर पहुँचे ।
कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी अधिकारी ने उप निरीक्षक नरेन्द्र डामोर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, घटना के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं ।
अवैध व जहरीली शराब व वित्त एवं आबकारी मंत्री के क्षेत्र में घटित घटना पर राजनीति गरमा गयी है, कांग्रेस ने सरकार व मंत्री पर आरोप लगाया है, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा “आबकारी मंत्री के क्षेत्र में यह स्थिति है” घटना पर रोष जताया है ।
मल्हारगढ एसडीओ ने घटना वाले मकान को तोड़ने के आदेश दिए, एसडीओपी के अनुसार घटना में मृतकों के पोस्ट मार्टम कराये जा रहे हैं, विसरा जांच से ही सही कारण पता चलेगा ।