वर्ल्ड चैंपियन शीप में माइनस 2 डिग्री में 50 से अधिक देश के धावकों के साथ अमेरिका में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे कार्तिक

वर्ल्ड चैंपियन शीप में माइनस 2 डिग्री में 50 से अधिक देश के धावकों के साथ अमेरिका में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे शहर के अल्ट्रा तर कार्तिक

अमेरिका में होनेवाली अंतराष्ट्रीय वर्ल्ड चैंपियन शीप में 50 से अधिक देशों के धावकों के बीच चलने बाली सतत 60 से 70 घंटे की बिग डॉग बैंकयाई अल्ट्रा मैराथन में करीब 400 से 450 किलोमीटर का डिस्टेंस दोड़ना होगा और जो अंत तक दौड़ता रहेगा उहा दुनिया का विजेता होगा ( पाथ इंडिया ) के अल्ट्रा रनर कार्तिक जोशी अभी महज 20 वर्ष के है और इस स्पर्धा के वर्ल्ड के सब से युवा धावक है जोश से भरे हुवे कार्तिक भारत की ओर से कठिन चुनौती पेश करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। जिसकी तैयारी में वो मार्च माह से बहुत ही अलग तरीका अपना दौड़ की तैयारी में लगे हुवे है क्योंकि (USA) में जब यह स्पर्धा होगी बहुत ज्यादा रहता है रात बेहद ठंडी माइनस 2 डिग्री तो दिन में हल्की गर्मी का भी सामना करना पड़ता है इस लिए दिन रात दोनों फॉर्मेट में पाए इसके लिए एक बीक रात में तो एक वीक दिन में दौड़ रहे तो एक वीक टेल रन तो एक चौक रोड़ रन एक ठीक कच्ची जमीन पगडंडियों पर हर दिन 35 से 40 किलोमीटर और एक माह में 1200 किलोमीटर दाँड तो 2000 किलोमीटर सायकलिंग कर रहे हैं दौड़ की तैयारी घर से महिनों दूर रहकर तो कभी इंदौर में ही रहकर कर रहे है ज्ञात रहे कार्तिक जोशी बिना किसी कोच सेल्फ ट्रेनिंग कर 4.5 साल के अपने दौड़ जीवन में सैकड़ो खिताब अपने नाम कर चुके है एवं लगातार दो वर्ष से वर्ल्डचेम्पिनशीप में भी अपनी भीषण मेहनत के बल पर चयनित होते आ रहे है। रेगिस्तान की गर्मी से लेकर उत्तराखंड की बर्फ बारिओ तक रेकार्ड बना चुके कार्तिक की उम्र महज 20 साल है इस उम्र में कार्तिक हिंदुस्तान के 15 राज्यों में 112 से अधिक स्पर्धाओं में अपने कदमों की छाप छोड़ चुके है इंदौर और प्रदेश में कार्तिक युवाओं के लिए अल्ट्रा रंनिंग में एक नया युग ही ले आए हैं। हिंदुस्तान में हुई अब तक कि सभी बिगडॉग बैंकलाई अल्ट्रा मैराथन ।

(1) हरियाणा में 277 km. (2) गुरुग्राम 262km (3) हेन्नूर टैम्बू अल्टा मेराथन बेंगलुरु 250km (4) फारेस्ट बेंगलुरु मेराथन 220 km (5) इंदौर से भोपाल 200 km (6) अहमदाबाद 117 km (7) इंदौर 141 km (8) मध्य भारत की सब से बड़ी मैराथन में 112 और 105 km (9) दिल्ली स्टेडियम रन 102 km (10) टेल अ फरीद बाद 56 km दौड़ कर कोर्स रेकार्ड के साथ अव्वल स्थान पर रहे एवं 6371 मीटर एलिवेसन 100 किलोमीटर की बहुत ही चुनौतिपूर्ण भारी बारिश, बर्फबारी जंगली जानवरों, 30 से अधिक बार बर्फ से अधिक ठंडी व्यास नदी के बीच होकर गुजरने वाली स्काय रनिंग दी हेल रेस सोलांग वेली हिमाचल

सफलतापूर्वक पूरी कर चुके है और भारत की सब से चुनोतिपूर्ण मेराथनों में गिने जानी वाली मलनाड, srt अल्ट्रा, खारदुंगला मेराथन भी दौड़ चुके हैं। कार्तिक के कठिन प्रयासः को देखते हुवे पाथ इंडिया फाउंडेसन हर मेराथन स्पॉन्सर करती है