मिताली राज ने जड़ा एक और अर्धशतक, भारत को चार विकेट से मिली जीत

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा. मिताली राज ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में नाबाद 75 रन की पारी खेलकर भारत को चार विकेट से जीत दिला दी. मिताली की बदौलत ही भारत सीरीज में खुद को क्लीन स्वीप से बचा पाया. इंग्लैंड ने हालांकि पहले दोनों वनडे जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया था.  इससे पहले मैच बारिश की वजह से 47-47 ओवर्स का कर दिया गया था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 219 रन का लक्ष्य रखा था. मिताली राज ने अपनी इस पारी में 86 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए और भारत को 219 रनों के लक्ष्य को 46.3 ओवरों में हासिल करने में मदद की.  मिताली के अलावा भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 57 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा स्नेह राणा ने 22 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 24 रन बनाए. स्नेह और मिताली के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी भारत को जीत के करीब लेकर आई. अंतिम ओवर में छह रन चाहिए थे और मिताली स्टाइल में चौका लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी.