सागर धनखड़ मर्डर केस में तिहाड़ जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार ने अब जेल प्रशासन को चिट्ठी लिखकर TV की मांग की है. उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि जेल में उनका मन नहीं लग रहा है. अगर TV मिल जाएगा तो मन भी लग जाएगा. सागर धनखड़ हत्याकांड में आरोपी सुशील कुमार तिहाड़ जेल प्रशासन को लेटर लिखकर टीवी की मांग की है. उन्होंने लिखा, ‘जेल में मन नहीं लग रहा है. अगर टीवी मिल जाए तो मन भी लगेगा और देश-दुनिया में होने वाली कुश्ती की अपडेट भी मिल जाएगी.
प्रोटीन डाइट की भी कर चुके हैं मांग
इससे पहले सुशील कुमार जब मंडोली जेल में बंद थे, तो उन्होंने दिल्ली की एक अदालत में याचिका दाखिल कर हाई प्रोटीन डाइट देने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि जेल में उन्हें जो खाना दिया जा रहा है, उससे उनका पेट नहीं भर रहा है.