भोपाल, इंदौर सहित 4 शहरों में तीन दिन से बढ़ रहे कोरोना केस

  • केरल, छत्तीसगढ़ सहित छह राज्यों में संक्रमण बढ़ा, केंद्र ने भेजीं विशेष टीमें
  • भोपाल को छोड़कर बाकी जिलों में रात 11 बजे से कर्फ्यू

पूरे प्रदेश में 90 फीसदी अनलॉक होते ही कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। लगातार तीन दिन से भोपाल, इंदौर, जबलपुर और बैतूल में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अभी धीमी है, लेकिन यह कभी भी तेज हो सकती है। राजधानी में बुधवार को जहां 5 केस थे, वहीं गुरुवार को ये बढ़कर 10 हुए। हालांकि शुक्रवार को संख्या घटकर 6 पर आ गई, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण अभी पूरी तरह काबू में नहीं है। नए केस हर दिन घट-बढ़ रहे हैं। वहीं, 30 जून को इंदौर में केवल पांच नए केस सामने आए थे। लेकिन दो दिन में ही यह दाेगुने से अधिक हो गए। शुक्रवार को यहां 12 नए मामले आए। इसी तरह जबलपुर में 3 से बढ़कर 5 केस हुए हैं। अन्य शहरों में इक्का-दुक्का केस बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 43 नए केस सामने आए। अब भी प्रदेश में 570 एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा 132 एक्टिव मरीज भोपाल में हैं जबकि इंदौर में 105 हैं।

इंदौर में दूसरे राज्यों से आए लोगों में मिला संक्रमण

इंदौर जिले में दूसरे राज्यों से आए लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना समीक्षा में बताया गया कि बैतूल में केस शून्य हो गए थे, 1 जुलाई को 5 हुए और शुक्रवार को 3 प्रकरण आए हैं। जबलपुर भी शून्य तक पहुंच गया था, अब वहां पांच प्रकरण आए हैं। सीएम ने खासतौर पर भोपाल, इंदौर, जबलपुर व बैतूल की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में केस बढ़ने नहीं देना है। अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएं, कांटेक्ट ट्रेसिंग करें और सीमावर्ती जिलों में विशेष सावधानी बरती जाए।