16 दिसंबर को नहीं मिलेगा यूरिया खाद

रतलाम 15 दिसंबर
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्रीमती नीलम चौहान ने बताया कि रतलाम तहसील अंतर्गत खाद वितरण केन्द्र दिलीप नगर, बिरियाखेड़ी एवं मण्डी रतलाम हेतु किसानों को टोकन प्राप्त करने की नवीन व्यवस्था स्थापित की गई है। जिसके अंतर्गत दिनांक 17 दिसंबर हेतु तहसील कार्यालय रतलाम से एक दिवस पूर्व 16 दिसंबर को समय दोपहर 2.00 बजे से 3.00 बजे तक खाद प्राप्त करने हेतु किसानों को टोकन वितरण किया जायेगा। गोदामों से टोकन वितरण व्यवस्था नहीं की जावेगी।

16 दिसंबर को दिलीप नगर रतलाम, सैलाना, बाजना, रावटी, पिपलौदा, आलोट एवं ताल से किसानों को नगद वितरण नहीं किया जायेगा।
जिलें को 16 दिसंबर को यूरिया की रैक प्राप्त होगी। जिसमें लगभग 1400 मेट्रिक टन यूरिया खाद प्राप्त होगा। तत्पश्चात 17 दिसंबर को उक्त केन्द्रों से यूरिया खाद का वितरण किया जायेगा।
उक्त निर्णय आज उर्वरक वितरण के संबंध में कलेक्टर कार्यालय मे प्रभारी कलेक्टर एवं एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव की उपस्थिति में आयोजित बैठक में लिया गया ।बैठक में जिला विपणन अधिकारी श्री यशवर्धन सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।