बाजना(रतलाम)
रतलाम के बाजना में बुधवार रात प्रशासन के दल ने यूरिया से भरा एक मिनी ट्रक पकड़ा है। ट्रक में 100 बोरी यूरिया भरा हुआ था। जो कि जिले के शिवगढ़ से बाजना से होते हुए राजस्थान के पाटन ले जाया जा रहा था।

बाजना तहसीलदार मनीष जैन ने बताया कि की रात सूचना मिली थी एक ट्रक यूरिया भरकर अवैध रूप से जा रहा है। पुलिस को सूचना देकर बाजना के टंट्या मामा चौराहे पर 407 लोडिंग मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 13 जीबी 6335 को रोका गया।
ट्रक के अंदर जांच की तो यूरिया खाद की बोरिया थी। ट्रक को थाने ले जाया गया। कृषि विभाग को सूचना दी। जांच के ट्रक में से यूरिया (आईपीएल) खाद की 100 बोरिया मिली।
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कार्ड भी नहीं मिला
चालक से पूछताछ की तो ना तो उसके पास उसका ड्राइविंग लाइसेंस मिला, नहीं गाड़ी का रजिस्ट्रेशन। बीमा के कागज भी नहीं मिले।
बाजना तहसीलदार मनीष जैन ने बताया प्राथमिक जांच में यूरिया शिवगढ़ के जयदीप सेवा केंद्र से भर कर ट्रक निकला था। जो कि राजस्थान के पाटन के सुरेश अग्रवाल व अमित अग्रवाल नाम के व्यापारी के यहां खाली होने जा रहा था।
तीन लोगों पर केस दर्ज
कृषि विभाग द्वारा पुलिस केस दर्ज कराया जा रहा है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि यूरिया से भरा ट्रक जब्त किया है। पुलिस ने ट्रक चालक मुकेश पारगी पिता तोलिया पारगी, निवासी खेड़ादा, फर्म ऑपरेटर जय गुरुदेव कृषि सेवा केंद्र कांगसी, शिवगढ़ के भरत खदेड़ा, और जिन्हें खाद देने जा रहे व्यापारी सुरेश अग्रवाल, निवासी पाटन, जिला बांसवाड़ा (राजस्थान) के खिलाफ बाजना थाना पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 और उर्वरक आदेश की धारा 35(1)(a) के तहत केस दर्ज किया है।
