रतलाम 26 अक्टूबर। अधीक्षक डाकघर रतलाम संभाग राजेश कुमावत ने बताया कि 01 नवंबर से डाक विभाग की प्रीमियम सेवा स्पीड पोस्ट योजना लागू होगी। योजना अंतर्गत डाक विभाग छात्रों को स्पीड पोस्ट पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट देगा । साथ ही रतलाम और झाबुआ प्रधान डाकघरों में डाक और पार्सल बुकिंग का समय रात्रि आठ बजे तक बढ़ा दिया गया है।
छात्रों और युवाओं द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी शैक्षणिक संस्थानों, केंद्र/राज्य सरकार की भर्ती एजेंसियों को भेजे जाने वाले आवेदन और अन्य पत्र-व्यवहार के लिए स्पीड पोस्ट सेवाओं का उपयोग करने पर डाक शुल्क में 10% की छूट दी जाएगी।
यह योजना विशेष रूप से मान्यता प्राप्त स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों (केंद्र/राज्य सरकार की भर्ती या अन्य समकक्ष भर्ती एजेंसियों) और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) को संबोधित स्पीड पोस्ट डाक्युमेंट की रिटेल बुकिंग पर लागू होगी।
डाक विभाग द्वारा योजना का लाभ लेने हेतु निम्न शर्ते लागू है: स्पीड पोस्ट डाक पर प्रेषक के रूप में एक छात्र का नाम होना चाहिए। प्रेषक का नाम और छात्र आईडी पर दिया गया नाम एक होना चाहिए।, प्राप्तकर्ता कोई मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान (स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, या समकक्ष) या भर्ती एजेंसियां (जैसे यूपीएससी, राज्य पीएससी, राज्य अधीनस्थ बोर्ड, एनटीए या अन्य समकक्ष भर्ती एजेंसियां) होनी चाहिए।, स्पीड पोस्ट बुकिंग के समय छात्र को मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा जारी अपना वैध मूल पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।, स्पीड पोस्ट के डाक शुल्क पर 10% की छूट मिलेगी। , स्पीड पोस्ट पर मिलने वाली रजिस्ट्रेशन, पीओडी और ओटीपी आधारित डिलीवरी जैसी वेल्यू एडेड सेवाओं के प्रभार पर यह छूट लागू नहीं होगी।, प्रत्येक डाक लिफाफे पर स्पष्ट रूप से “विद्यार्थी डाक (student mail)” लिखा होना चाहिए।
स्पीड पोस्ट भारतीय डाक द्वारा 1 अगस्त, 1986 को एक प्रीमियम और समयबद्ध डाक सेवा के रूप में शुरू की गई थी। यह तेज़ और समयबद्ध डिलीवरी सेवा हेतु जानी जाती हैं और अत्यंत लोकप्रिय भी। वर्तमान में यह सेवा 1.64 लाख डाकघरों में उपलब्ध है। स्पीड पोस्ट के नियमित उपयोगकर्ताओं के लिए “बुक नाऊ पे लेटर” एवं निःशुल्क पिक-अप सेवा, जैसी सुविधाएँ उपलब्ध है। हाल ही में स्पीड पोस्ट ग्राहकों के लिए रजिस्ट्रेशन और ओटीपी आधारित डिलीवरी जैसी वेल्यू एडेड सेवाएं प्रारंभ की गई है। डाक विभाग अपने ग्राहकों को सीओडी (कैश ऑन डिलीवरी) सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है जो उद्यमियों के लिए व्यापार विस्तार में बहुत सहायक सिद्ध हो रही है।


