गुलाब चक्कर योग संगीत अन्नकूट से महका

योग करना संगीत सुनना आरोग्यदायी थैरेपी

रतलाम 26 अक्टूबर। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद रतलाम के सहयोग से राजवंशीय धरोहर अपनी संस्कृति ओर सांस्कृतिक विरासत को लेकर गुलाब चक्कर योग संगीत समागम एक विशेष पहचान बना। दिपावली के पावन पर्व पर शनिवार की शाम पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जिला रतलाम विशनित योग संगीत संस्थान प्रमुख विशाल कुमार वर्मा, नित्येन्द्र आचार्य, गिरिश सिंगिंग क्लब संस्थापक गिरिश शर्मा के प्रयासों से सर्व धर्म सदभाव का सम्मिश्रण देखने को मिला। दिप मिलन अमृत योग संगीत अन्नकूट आनंद महोत्सव में नगर के योग संगीत संस्थानों श्रोताओं समाजजनों ने शामिल होकर अनेकता में एकता का परिचय दिया।
अतिथि स्वरूप वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश चंद्र व्यास ने कहा अवसर देना अपने आप में सर्वश्रेष्ठ सम्मान है योग संगीत का सम्मिश्रण वर्तमान युग की महती आवश्यकता बन गया है, योग करना संगीत सुनना एक आरोग्यदायी थैरेपी हैं, हर व्यक्ति परिवार समाज को जुडना और जोडना सबका कर्तव्य बनें ।विशेष तौर पर अस्पताल उपचार कराकर गायन प्रस्तुति करना अपने आप में जीता जागता उदाहरण देखने को मिला। नगर के जाने माने फनकार जनाब अय्यूब भाई एक मिसाल दे गए। जहाँ इनका सम्मान पतंजलि संस्थान के जिलाध्यक्ष विशाल कुमार वर्मा वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश चंद्र व्यास, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने पुष्पमाला व योग सेवा सम्मान से सम्मानित किया।इस अवसर पर सुप्रसिद्ध हरफनमौला गायक किशोर कुमार की स्वरांजलि स्वरूप विभिन्न गीत प्रस्तुत किये, जिसका उपस्थित श्रोताओं ने खूब आनंद उठाया।