रतलाम। दिपावली पर्व नव वर्ष मंगलमय हो सभी साथियों को मंत्री जी ने नव वर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएं हो एसोशिएशन के महासचिव प्रदीप छिपानी ने बताया मंत्री जी को अतिशीघ्र ट्रांसपोर्ट नगर निमार्ण करवाने पर रतलाम शहर में ट्राफिक व्यवस्था तंदरुस्त करने पर जोर दिया गया, आवागमन सुचारू रूप से चले एसोसिएशन के साथियों स्वागत किया। इस अवसर पर विरेन्द्र श्री माल, अब्दुल रसीद दायमा, प्रशान्त जैन, हेमन्त अरोडा, पवन आर्य, श्याम कोठारी, राजेश विनायका, रितेश छिपानी, राजकुमार, संजय गोधा मुकेश जैन, सेजाद भाई आदि उपस्थित थे।


