मानव श्रृंखला बनाकर यातायात नियमों का पालन करने का दिया संदेश

 

शहर के सभी लायंस क्लब द्वारा संयुक्त अभियान फोल्डर का विमोचन

रतलाम 09 अक्टूबर। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत लायंस ऑफ रतलाम द्वारा दो बत्ती घोड़ा चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में डीएसपी यातायात श्री आनंद सोनी मुख्य अतिथि थे।
श्री सोनी ने कहा कि शहर के बढ़ते हुए अतिक्रमण के कारण तथा नियमों के अनदेखी करने से दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। हेलमेट का हमेशा प्रयोग करें, अपना वाहन व्यवस्थित रखें जरूरी, कागजात एवं समय-समय पर गाड़ियों की सर्विसिंग अवश्य करते रहे। अपने शहर वासियों से और खासकर व्यापारी बंधुओ से अतिक्रमण के प्रति मानवीय दृष्टिकोण रखने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर रीजन चेयर पर्सन प्रेमलता दवे, डॉक्टर सुलोचना शर्मा, नीरज सुरोलिया, दिनेश शर्मा, वीणा छाजेड़, संदीप निगम, यास्मीन शेरानी, गोपाल जोशी, दिनेश कुमार, एम.के. जैन, श्वेता विनचुनकर, पुष्पा वासन, सुनीता पाठक, आरती त्रिवेदी, कल्पना राजपुरोहित, संतोष पुरोहित, रीटा दीक्षित, बी.के. जोशी, प्रवीण रामावत, सुनीता तिवारी, सुनीता पाठक राजेंद्र जायसवाल आदि उपस्थित थे।

यातायात संकेतों का फोल्डर विमोचित

लायंस क्लब रतलाम गोल्ड द्वारा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत यातायात संकेतों का फोल्डर विमोचन करवाकर विभिन्न चौराहों पर तथा शैक्षणिक संस्थाओं को प्रदान किया गया। विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जेपी त्रिपाठी थे। श्री त्रिपाठी ने कहा कि मुझे खुशी है की लायंस क्लब के पदाधिकारी आम जनता की सुविधा के लिए कार्य कर रहे हैं यातायात के नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है हजारों लोगों की दुर्घटना में जान जाती है ऐसे में लोगों को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर अध्यक्ष पुष्पा वासन, झोन चेयर पर्सन सरोज ओझा, आरती त्रिवेदी, संतोष जोशी आदि उपस्थित थे।