इंदौर। प्रो. मनोज मिश्रा, एसकेआईटीएम कॉलेज के फैकल्टी सदस्य एवं कम्युनिकेशन स्किल्स और इंग्लिश स्टडीज़ के शोधकर्ता, ने एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि हासिल की है। उनके दो शोध-पत्र विश्व प्रतिष्ठित स्कोपस-सूचीबद्ध हयात जर्नल (वॉल्यूम 14, इश्यू 7, 2025) में प्रकाशित हुए हैं। इस अंक में प्रसिद्ध भारतीय लेखकों चेतन भगत, अरुंधति रॉय, अमिताव घोष और विक्रम सेठ के साथ-साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं के लेख भी सम्मिलित हैं।
अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए प्रो. मिश्रा ने कहा: “इतने प्रतिष्ठित लेखकों के साथ अपना शोध प्रकाशित होने पर मैं स्वयं को विनम्र और आभारी महसूस करता हूँ तथा सभी के सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूँ। यह उपलब्धि मुझे कम्युनिकेशन स्किल्स और इंग्लिश स्टडीज़ के क्षेत्र में और अधिक शोध कार्य करने की प्रेरणा देती है।”
प्रो. मिश्रा पिछले दो दशकों से अधिक समय से कम्युनिकेशन स्किल्स के विकास, उसके विविध आयामों तथा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और कार्यबल सुधार पर गहन शोध कर रहे हैं ताकि पेशेवर क्षेत्रों में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकें। इस उद्देश्य से उन्होंने ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्वे पद्धतियों का प्रयोग किया है। इसके अतिरिक्त वे इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, प्रोफेशनल स्टडीज़ और फार्मास्यूटिकल साइंसेज़ के विद्यार्थियों को कम्युनिकेशन स्किल्स का प्रशिक्षण भी प्रदान कर रहे हैं।
यह उपलब्धि न केवल उनके शोध के प्रति समर्पण को दर्शाती है बल्कि अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक विमर्श में भारतीय विद्वानों के बढ़ते योगदान को भी रेखांकित करती है।