महालक्ष्मी परिसर किरण टॉकिज में धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व

रतलाम 17 अगस्त । 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाये जाने के शासन निर्देश के तहत नगर निगम द्वारा महालक्ष्मी परिसर किरण टॉकिज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया।
निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य निमिष व्यास, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, महापौर परिषद सदस्य मनोहरलाल राजू सोनी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद परमानन्द योगी, योगेश पापटवाल, श्रीमती आयुषी सांकला, श्रीमती प्रीति कसेरा, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, जलज सांकला, संजय कसेरा आदि ने भगवान श्रीकृष्ण के चित्र माल्यार्पण कर आरती की। आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने राधा-कृष्ण का वेशधरकर रासलीला की प्रस्तुति दी वहीं आंख पर पट्टी बांधकर मटकी फोड़, गरबा रास व सुमधुर भजनों पर नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में प्रसादी व फरियाली खिचड़ी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त करूणेश डण्डोतिया, डॉ0 दीप व्यास, रौनक व्यास, नयन व्यास, निलय व्यास, कुलदीप त्रिवेदी, संजय वोरा सहित नागरिक विशेषकर महिलाऐं व बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।