राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस पर भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन

रतलाम 25 जुलाई । सवा याजना रतलाम, 26 जुलाई 2025 – शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम की की राष्ट्रीय सेवा (एनएसएस) इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक भावनात्मक और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय सेना के अदम्य साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों एवं एनएमएस स्वयंसेवकों की उपस्थिति में कारगिल युद्ध पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म के प्रदर्शन से हुई। इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम में छात्रों को भारतीय सेना के वीर जवानों द्वारा 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान दिखाए गए अद्वितीय शौर्य, शौर्य, पराक्रम पराक्रम और बलिदान की जीवंत जानकारी प्राप्त हुई।
इस अवसर पर एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ. शिवसागर मौर्य विशेष रूप से उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध केवल एक सैन्य विजय नहीं, बल्कि नहीं, बल्कि देशभक्ति, माहम और अद्वितीय आत्मबलिदान की मिसाल है। उन्होंने युवाओं में आग्रह किया कि वे अपने जीवन में भी अनुशासन, गमर्पण और देशप्रेम को अपनाएं। कार्यक्रम में डॉ विनोद शर्मा एवं डॉ. सी.एल. शर्मा ने विद्यार्थियों को राष्ट्र सेवा, सामाजिक उत्तरदायित्व और सेना के योगदान की महत्ता पर प्रेरक विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समापन पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. मिलिंद डांगे ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में भारतीय सेना के इतिहास, उपलब्धियों एवं संघयों का वर्णन करते हुए कहा कि हमारे सैनिकों पर जीवन साहस, त्याग और कर्तव्यनिष्ठा की पराकाष्ठा है। उन्होंने कारगिल युद्ध को आधुनिक भारत के भारत के सैन्य इतिहास की एक गौरवशाली गाया बताया। कार्यक्रम की सफलता हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बाई. के. मिश्रा द्वारा विद्यार्थियों, एनएसएस इकाई एवं आयोजकों को शुभकामनाएँ प्रेषित की गई। साथ ही जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री विनोद करमचंद जी ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने वाला महत्वपूर्ण आयोजन बताया। रात्र नहीं रहा, बल्कि उनके हृदय में यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए केवल एक दृश्य-धव्य प्रस्तुति मात्र देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रगाढ़ करने का माध्यम बना। समस्त महाविद्यालय परिवार ने इस आयोजन को एक सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में अनुभव किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के सक्रिय सदस्य डॉ. ललिता मरमट ने किया।